2015-01-21 11:47:00

वाशिंगटनः जीवन के समर्थन में सर्वाधिक विशाल मानवाधिकार रैली की वापसी


वाशिंगटन, बुधवार, 21 जनवरी 2015 (सी.एन.एस.): वाशिंगटन में 22 जनवरी को जीवन के समर्थन में एक बार फिर सर्वाधिक विशाल मानवाधिकार रैली की वापसी होगी।

नेशनल मॉल से संयुक्त राज्य अमरीका की सर्वोच्च अदालत तक जानेवाली यह रैली प्रतिवर्ष सर्वोच्च न्यायालय के "रो वर्सस वाडे"  फैसले के विरोध में आयोजित की जाती है। इस वर्ष यह 42 वीं रैली होगी।

इस फैसले ने गर्भपात पर सभी राजकीय एवं संघीय प्रतिबन्धों को हटा दिया था तथा गर्भपात को वैध बना दिया था।

काथलिक न्यूज़ सर्विस के साथ बातचीत में रैली के आयोजक मिकायाह बिलगर ने कहा, "मेरे ख़्याल से यह सर्वाधिक विशाल मानवाधिकार रैली है तथा यह सचमुच में अच्छा है कि अधिकाधिक लोग इसमें भाग लें तथा जीवन के पक्ष में बात करें।"

वार्षिक जीवन समर्थक रैली में अमरीका के महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों से भी कई समूह उपस्थित होते हैं। इस सन्दर्भ में श्री बिलगर ने कहाः "यह जीवन का साक्ष्य प्रदान करने का सुअवसर है तथा यह रैली जीवन के वरदान को समझने में छात्रों की मदद करती है।"

उन्होंने कहा, "मेरे विचार यह रैली हमें यह समझने में सक्षम बनाती है कि जीवन को समर्थन देना ही हमारे देश का भविष्य एवं उसकी संस्कृति है।"       








All the contents on this site are copyrighted ©.