2015-01-18 08:28:00

मनीलाः येसु धर्मसमाजियों से मुलाकात


मनीला, रविवार, 18 जनवरी 2015(सेदोक): मनीला स्थित परमधर्मपीठीय प्रेरितिक राजदूतावास में, शुक्रवार, 17 जनवरी को सन्त पापा फ्राँसिस ने 40 येसु धर्मसमाजियों से मुलाकात की। अपने सह-धर्मसमाजियों के साथ उनकी यह मुलाकात अत्यधिक मधुर रही।  

ग़ौरतलब है कि सन्त पापा फ्राँसिस भी येसु धर्मसमाजी हैं तथा विश्वव्यापी काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष नियुक्त होनेवाले इस धर्मसमाज के पहले व्यक्ति हैं।  

येसु धर्मसमाजियों के साथ सन्त पापा की मुलाकात के बारे में मनीला के डायमण्ड होटेल में आयोजित एक प्रेस सम्मेलन में वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने कहा, "सामान्य तौर पर सन्त पापा फ्राँसिस अपनी यात्राओं के दौरान विभिन्न स्थलों पर कार्यरत येसु धर्मसमाजियों से मुलाकात करते हैं।"  

हमारे संवाददाता  जस्टिन तिर्की ने हमें बताया कि येसु धर्मसमाजियों के साथ अनौपचारिक मुलाकात के दौरान फिलीपिन्स के येसु धर्मसमाजियों ने विनोदपूर्ण ढंग से सन्त पापा से कहा कि श्री लंका में उनका स्वागत 40 हाथियों द्वारा किया गया था और अब 40 येसु धर्मसमाजी उनके साथ थे इसपर उसी विनोदपूर्ण शैली में तुरन्त जवाब देते हुए सन्त पापा ने कहाः "हाँ, किन्तु हाथी बेतहर कपड़े पहने थे।"   








All the contents on this site are copyrighted ©.