2015-01-18 12:36:00

बच्चों की सुरक्षा के आह्वान के साथ सन्त पापा फ्राँसिस ने समाप्त की एशियाई तीर्थयात्रा


मनीला, रविवार, 18 जनवरी 2015 (सेदोक): सन्त पापा फ्रांसिस ने बच्चों की सुरक्षा का आह्वान कर रविवार को अपनी एशियाई तीर्थयात्रा समाप्त की।

रविवार, 18 जनवरी को, मनीला के रिज़ाल पार्क में, वर्षा एवं ख़राब मौसम के बावजूद, पुलिस के अनुसार, कम से कम तीस लाख श्रद्धालु ख्रीस्तयाग समारोह के लिये एकत्र हुए। इस अवसर प्रवचन करते हुए सन्त पापा फ्राँसिस ने कलीसिया के भविष्य यानि बच्चों एवं युवाओं को व्यसन, दुराचार एवं दुर्गुणों से बचाये रखने का अनुरोध किया ताकि वे सदगुणों के सन्देशवाहक बन सकें।

18 जनवरी को काथलिक कलीसिया बालक येसु का पर्व मनाती है। फिलीपिन्स में यह एक खास महापर्व है। इसी के उपलक्ष्य में सन्त पापा ने बच्चों की रक्षा, उनका लालन-पालन एवं उनकी शिक्षा पर फिलीपिन्स के लोगों का ध्यान आकर्षित कराया। उन्होंने कहा कि हमें यह सुनिश्चित्त करना होगा कि कहीं हमारी लापरवाही बच्चों से उनकी आशा तो नहीं छीन रही? कहीं हमारी भूलें उन्हें सड़कों पर जीवन यापन के लिये बाध्य तो नहीं कर रहीं? ...........

मनीला का रिज़ाल पार्क वही उद्यान है जहाँ सन् 1995 में सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय के दर्शन करने लगभग पचास लाख श्रद्धालु उपस्थित हुए थे। आज भी 148 एकड़ भूमि पर विस्तृत मनीला का यह उद्यान एक विशाल मानवीय सागर प्रतीत हुआ। हरी, पीली, नीली बरसातियाँ पहने तथा हाथों में रुमाल फहराते, जयनारे लगाते लगभग तीस लाख श्रद्धालु सन्त पापा फ्राँसिस के दर्शन पाकर गद्गद् हो उठे।        

 








All the contents on this site are copyrighted ©.