2015-01-18 08:56:00

फिलीपीन्स प्रोविंस के चालीस जेस्विट संत पापा से मिले


मनीला, शुक्रवार 17 जनवरी, 2015 (जीएमए) संत पापा फ्राँसिस ने अपनी प्रेरितिक यात्राओं में आश्चर्यजनक प्रसन्नता देने का क्रम जारी रखते शुक्रवार 16 जनवरी की शाम फिलीपीन्स जेस्विट प्रोविंस के 40 जेस्विटों से अनौपचारिक मुलाक़ात की।

येसुसमाजियों से संत पापा की मुलाक़ात के बारे में जानकारी देते हुए वाटिकन प्रवक्ता फादर लोमबारदी ने बताया कि साधारणतः संत पापा अपने जेस्विट भाइयों से उनके निवास में ही मुलाक़ात करते हैं पर मनीला में उन्होंने मनीला स्थित प्रेरितिक राजदूतावास में भेंट की। 

उक्त बात की जानकारी फादर लोमबारदी ने 16 जनवरी की शाम हुए संवाददाता सम्मेलन में दी।

फादर लोमबारदी ने डायमंड होटेल में संवाददाताओं से मुलाक़ात की चर्चा की पर इस बात का खुलासा नहीं किया संत पापा और जेस्विटों के बीच किन बातों की चर्चा हुई।

संत पापा से जेस्विटों की मुलाक़ात के बारे चिवित्ता कतोलिका के सम्पादक जेस्विट फादर अन्तोनियो स्पादारो ने ट्विट में लिखा कि युवा जेस्विटों ने संत पापा से प्रश्न किया कि श्री लंका में आपके स्वागत में 40 हाथियों ने आपका स्वागत किया और फिलीपीन्स में 40 जेस्विटों ने, कौन-सा अच्छा था। संत पापा विनोदपूर्ण लहजे में कहा, " हाथियों के वस्त्र बेहतर थे।"     

 

 

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.