2015-01-15 10:29:00

कोलोम्बो से मनीलाः श्री लंका से मनीला तक सन्त पापा ने विभिन्न राष्ट्रों को भेजे सन्देश


कोलोम्बो से मनीला, गुरुवार 15 जनवरी सन् 2015 (सेदोक): कोलोम्बो से मनीला तक गुरुवार, 15 जनवरी 2015 को अपनी यात्रा आरम्भ करते हुए सन्त पापा फ्राँसिस ने उन सभी राष्ट्रों के राष्ट्राध्यक्षों के नाम शुभकामना सन्देश प्रेषित किये जहाँ से उनका विमान गुज़रनेवाला था। इनमें श्री लंका, भारत, म्यानमार, थायलैण्ड, कम्बोजिया और वियतनाम शामिल हैं। इन सभी राष्ट्रों के प्रति सन्त पापा ने सम्मान का प्रदर्शन किया तथा इनकी सुख समृद्धि के लिये अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन दिया।

श्री लंका के राष्ट्रपति सिरीसेना को प्रेषित तार सन्देश में सन्त पापा ने लिखाः "श्रीलंका से विदा लेते हुए मैं आपको, आपकी सरकार और श्री लंका के नागरिकों के प्रति, आपके हार्दिक स्वागत एवं मेरे प्रति प्रदर्शित उदारता के लिये आभार व्यक्त करता हूँ। राष्ट्रपति महोदय मैं आपको एवं श्री लंका के लोगों को अपनी प्रार्थनाओं के आश्वासन देता हूँ।"

श्री लंका के पड़ोसी देश भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को प्रेषित तार सन्देश में सन्त पापा फ्राँसिस ने लिखाः "राष्ट्रपति महोदय, भारत से फिलीपिन्स की ओर यात्रा करते मैं आपके प्रति सौहार्दपूर्ण शुभकामनाएँ प्रेषित करता हूँ। सम्पूर्ण भारत देश एवं उसके लोगों पर मैं सर्वशक्तिमान ईश्वर की शांति एवं समृद्धि की मंगलयाचना करता हूँ।"  








All the contents on this site are copyrighted ©.