2015-01-09 14:33:00

शांति, मेलमिलाप और आशा के लिये लालायित


वाटिकन सिटी, शुक्रवार  9 जनवरी, 2015 (सेदोक, वीआर)पूर्वी श्री लंका के बट्टीकालोआ के धर्माध्यक्ष जोसेफ पोन्नियाह ने कहा कि 13 से 15 जनवरी तक संत पापा की तीन दिवसीय श्री लंका की प्रेरितिक यात्रा को लेकर द्वीप में " अत्यधिक उत्सुकता और खुशी "  का माहौल है।

धर्माध्यक्ष ने बताया कि संत पापा फ्राँसिस श्री लंका में धन्य जोसेफ वाज़ को धन्य घोषित करेंगे जो भारत के पुरोहित थ जिन्होंने श्री लंका की काथलिक समुदाय को संगठित करने में अपना विशेष योगदान दिया था।

धर्माध्यक्ष पोन्नियाह ने लोगों के उत्साह का कारण बतलाते हुए कहा कि लोग इस बात के लिये उत्साहित है कि संत पापा एक " स्थानीय " संत की घोषणा करेंगे तथा लोगों के लिये शांति का संदेश देंगे।

विदित हो कि श्री लंका करीब 30 सालों से गृहयुद्ध के कारण अस्त-व्यस्त था जिसमें हज़ारों लोगों ने अपनी जानें गंवायीं।

श्री लंकावासियों को उम्मीद है कि संत पापा फ्राँसिस उन्हें मेल-मिलाप, शांति और आशा का संदेश देंगे और देश में मेल-मिलाप का एक नया अध्याय आरंभ हो पायेगा।

उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रपति चुनाव के कारण कई लोगों के मन में आशंका थी कहीं शांति व्यवस्था को बाधा पहुँचे पर सबकुछ शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.