2015-01-08 15:16:00

संत पापा ने पेरिस हमले की निंदा की


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 8 जनवरी 2015 (वीआर अंग्रेजी)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने 7 जनवरी को फ्रांसीसी पत्रिका शार्ली एब्डो के पेरिस स्थित दफ़तर पर हुए घातक हमले की कड़ी निंदा की है तथा हमले में मारे गये दर्जनों लोगों की प्रति गहन शोक व्यक्त करते हुए इस घटना के शिकार लोगों तथा उनके प्रियजनों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट की है।

वाटिकन प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदरिको लोम्बारदी ने बुधवार 7 जनवरी को, एक प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर कहा कि व्यंग्य समीक्षात्मक पत्रिका शार्ली एब्डो के दफ़्तर एवं कर्मचारियों पर हुए घातक हमले ने, पेरिस तथा विश्व के सभी शांतिप्रिय लोगों को पूरी तरह झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि इस हिंसा को कभी भी न्यायसंगत नहीं ठहराया जा सकता है।″

उन्होंने जानकारी दी कि संत पापा फ्राँसिस ने घटना के शिकार लोगों के प्रति गहन शोक व्यक्त करते हुए उनके दुखित प्रियजनों के प्रति अपना आध्यात्मिक सामीप्य व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा कि संत पापा फ्राँस एवं विश्व में संघर्ष और हिंसा को कम कर, न्याय, शांति तथा मानव अधिकार हेतु कार्य करने वाले सभी लोगों के साथ हैं तथा उनके कार्यों को पूर्ण समर्थन देते हैं।

ज्ञात हो कि साप्ताहिक पत्रिका शार्ली एब्डो के कार्यालय पर बुधवार को हुए हमले में आठ पत्रकारों समेत कुल 12 लोग मारे गए हैं। फ्रांसीसी पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।

हमले में मारे गए लोगों में पत्रिका के संपादक समेत जाने माने तीन कार्टूनिस्ट और दो पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.