2015-01-08 16:02:00

क्रिसमस पर ख्रीस्तीय शरणार्थियों को न भुलाया जाये,


ईराक, एरबिल सोमवार 22 दिसम्बर सन् 2014 (एशियान्यूज़): ईराक में खलदेई ख्रीस्तीयों के धर्माधिपति प्राधिधर्माध्यक्ष राफाएल लूईस साको ने क्रिसमस के उपलक्ष्य में ईराकी ख्रीस्तीयों को सम्बोधित एक वकतव्य में निवेदन किया है कि ख्रीस्तजयन्ती महापर्व के अवसर पर, विशेष रूप से, शरणार्थियों को न भुलाया जाये।

ईराक के ख्रीस्तीय शरणार्थियों को प्राधिधर्माध्यक्ष साको ने आश्वासन दिया कि इस्लामी रूढ़िवादियों की हिंसा के कारण संकट की घड़ी से गुज़र रही ईराक की कलीसिया शरणार्थियों को कदापि नहीं भुलायेगी।

इस्लामी लड़ाकाओं द्वारा खलीफ़ात की स्थापना एवं शरिया लागू किये जाने के बाद से ईराक के मोसुल एवं निनिवेह शहरों से लगभग पाँच लाख ख्रीस्तीय धर्मानुयायी अपने घरों का परित्याग करने के लिये बाध्य हुए हैं।

ख्रीस्तीयों को सम्बोधित अपील में प्राधिधर्माध्यक्ष ने कहा, "मनोवैज्ञानिक स्तर पर परिस्थिति सरल नहीं है, लोग अपनी नौकरियाँ गँवा चुके हैं, अपने घरों एवं शहरों का परित्याग कर चुके हैं तथा अपने बच्चों के भविष्य के बारे में चिन्तित हैं।" तथापि, प्राधिधर्माध्यक्ष ने लिखा, "आप अकेले नहीं हैं, आप परित्यक्त नहीं हैं और न ही आपकी पीड़ाओं को भुला दिया गया है।"

प्राधिधर्माध्यक्ष साको ने ईराक के समस्त ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों से निवेदन किया कि क्रिसमस के अवसर पर वे "साहस, आशा एवं पिता ईश्वर में विश्वास को सजीव रखें तथा अपने भाई-बहनों की सहायता को आगे आयें।"
 








All the contents on this site are copyrighted ©.