2015-01-07 12:19:00

केलीकटः विशेषज्ञों ने की धर्मशास्त्री रायन के योगदान की प्रशंसा


केलीकट, बुधवार, 07 जनवरी सन् 2015 (ऊका समाचार): केरल के केलीकट में विगत सप्ताह ईशशास्त्र के विशेषज्ञों का चार दिवसीय राष्ट्रीय शिविर सम्पन्न हुआ जिसमें जानेमाने धर्मशास्त्री   येसुधर्मसमाजी  94 वर्षीय फादर सामुएल रायन के योगदान की प्रशंसा की गई।

केरल में येसुधर्मसमाज के प्रान्ताध्यक्ष फादर एम.के. जॉर्ज ने फादर रायन को मूलविचारक एवं रचनात्मक कवि की संज्ञा प्रदान की जबकि दक्षिण एशिया में येसु धर्मसमाज के अध्यक्ष फादर जॉर्ज पेत्री ने फादर रायन की गहन सोच एवं सरल जीवन शैली की प्रशंसा करते हुए उन्हें एक शॉल से सम्मानित किया।

उन्होंने कहा, "फादर रायन के अनुबन्ध एवं लेख वास्तव में नबूवती एवं रचनात्मक रहे हैं जिनसे युवा ईशशास्त्रियों को, भारत की बहुधार्मिक पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुए, ख्रीस्तीय धर्म के दस्तावेज़ों की व्याख्या में मदद मिली है।" उन्होंने कहा कि उनके लेखों ने मानवीय मूल्यों पर आधारित समाज के निर्माण में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

ईशशास्त्र पर फादर सामुएल रायन की कृतियों को येसु धर्मसमाज ने 06 ग्रन्थों में संकलित किया है। सन् 1971 ई. से फादर रायन दिल्ली में येसु धर्मसमाजी ईशशास्त्र महाविद्यालय विद्याज्योति में प्राध्यपक रहे थे। सन् 2009 से वे केरल लौट आये हैं।  








All the contents on this site are copyrighted ©.