2015-01-07 12:17:00

अमृतसरः घर वापसी बन्द नहीं हुई तो होंगे विरोध प्रदर्शन


अमृतसर, बुधवार, 7 जनवरी 2015 (ऊका समाचार): अमृतसर में कलीसियाओं ने धमकी दी है कि यदि दक्षिण पंथी बलों द्वारा आरम्भ "घर वापसी" कार्यक्रम पर प्रतिबन्ध नहीं लगा तो वे विरोध प्रदर्शनों के लिये सड़कों पर उतर आयेंगे।  

टाईम्स ऑफ इन्डिया में प्रकाशित समाचार के अनुसार चर्च ऑफ नॉर्थ इन्डिया, काथलिक कलीसिया तथा सालवेशन आर्मी चर्च ने यह भी कहा है कि वे उन साम्प्रदायिक बलों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करेंगे जो लोगों के बलात धर्मान्तरण का प्रयास कर रहे हैं। 

अमृतसर में चर्च ऑफ नॉर्थ इन्डिया धर्मप्रान्त, जालन्धर काथलिक धर्मप्रान्त तथा सालवेशन आर्मी चर्च ने मिलकर एक प्रेस सम्मेलन में यह घोषणा की।

चर्च ऑफ नॉर्थ इन्डिया के धर्माध्यक्ष पी.के. सामान्तारॉय ने कहा, "प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को आर.एस.एस. के "घर वापसी" कार्यक्रम पर एक स्पष्ट वकतव्य देना चाहिये तथा राष्ट्र को यह बताना चाहिये कि क्यों सरकार बलात धर्मान्तरणों को रोकने में असमर्थ रही है।"  

उन्होंने कहा, "ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर चुप रहने का अर्थ है उसकी मौन स्वीकृति।"  

धर्माध्यक्ष पी.के. सामान्तारॉय ने कहा, "आरएसएस, हिन्दू धर्म जागरण और विश्व हिंदू परिषद जैसे सांप्रदायिक संगठन राजनैतिक लाभ के लिये "घर वापसी" के नाम पर बलात धर्मान्तरण कर रहे हैं जिससे कुछ निहित स्वार्थों को लाभ हो सकता है, खासकर सत्तारूढ़ पार्टी को।"

काथलिक पुरोहित फादर जॉन ने कहा, "व्यक्ति हृदय की आवाज़ सुनकर किसी धर्म का आलिंगन करता है बाहरी दबाव अथवा मौद्रिक प्रलोभनों द्वारा नहीं।"  

अमृतसर धर्मप्रान्त में सामाजिक एवं आर्थिक विकास कार्यक्रम के निदेशक डेनियल बी दास ने कहा "हम सब भारतीय हैं और हमने कभी घर नहीं छोड़ा तो, "घर वापसी" का सवाल ही नहीं उठता।  








All the contents on this site are copyrighted ©.