2014-12-31 10:49:18

वाटिकन सिटीः हत्या का कोई औचित्य नहीं, सन्त पापा फ्राँसिस


वाटिकन सिटी, बुधवार, 31 दिसम्बर 2014 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने मेक्सिको के काथलिक पुरोहित, फादर ग्रेगोरियो लोपेज़ गोरोस्तियेता की हत्या पर गहन शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि इस हिंसा का कोई औचित्य नहीं है।

मेक्सिको के आल्तामिरानो धर्मप्रान्त के एक गिरजाघर में ख्रीस्तयाग के अवसर पर, विगत दिनों संगठित अपराध के विरुद्ध प्रवचन करने के कारण, फादर ग्रेगोरियो लोपेज़ की हत्या कर दी गई थी।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने सन्त पापा फ्राँसिस की ओर से धर्माध्यक्ष मारतीनेज़ मिरान्दा को एक शोक सन्देश प्रेषित कर सम्पूर्ण आल्तामिरानो धर्मप्रान्त के काथलिक समुदाय के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की।

शोक सन्देश में इस प्रकार की जघन्य हिंसा की सन्त पापा फ्राँसिस ने कड़ी निन्दा की है तथा मेक्सिको के सभी पुरोहितों एवं अन्य मिशनरियों से अनुरोध किया है कि वे, भले गड़ेरिये येसु का अनुसरण करते हुए, जोखिमों के बावजूद अपने मिशन को जारी रखें।








All the contents on this site are copyrighted ©.