2014-12-29 14:41:20

लापता एयर एशिया में सवार लोगों के लिये प्रार्थऩा


वाटिकन सिटी, सोमवार 29 दिसंबर, 2014 (सेदोक, वीआर) संत पापा फ्राँसिस ने रविवार को संत पेत्रुस महागिरजाघऱ के प्राँगण में आयोजित साप्ताहिक अंजेलुस प्रार्थना सभा करे लोगों को संबोधित करते हुए लापता एयर एशिया हवाईजहाज में यात्रा कर रहे लोगों के लिये प्रार्थना की।

रविवारीय देवदूत प्रार्थना के लिये एकत्रित लोगों को संदेश देने के बाद उन्होंने कहा, " मैं उन लोगों की याद करता हूँ जो एयर एशिया हवाई जहाज में इंडोनेशिया और सिंगापुर के बीच यात्रा कर रहे थे और जहाज लापता हो गया।"

संत पापा ने उनकी भी याद की जो अड्रियाटिक सागर में दो विभिन्न दुर्घटनाओं के शिकार हुए। उन्होंने कहा, " मैं उन लोगों के लिये प्रार्थना करता और आध्यात्मिक सामीप्य प्रकट करता हूँ जो दुर्घटना के शिकार हुए हैं। उनके परिवारों के साथ उन लोगों के लिये भी प्रार्थना करता हूँ जो बचाव अभियान में लगे हुए हैँ।"

संत पापा ने लोगों से आग्रह किया कि वे भी उन लोगों के लिये प्रार्थना करें जो विभिन्न हादसों के शिकार हो गये और विभिन्न विपत्तियों के कारण दुःख झेल रहे हैं।
विदित हो रविवार को संत पापा ने लोगों के साथ पवित्र परिवार का महोत्सव मनाया और लोगों से कहा कि येसु के पवित्र परिवार से आनेवाली रोशनी हमारे परिवारों को ऐसा साहस दे ताकि प्रत्येक परिवार दुनिया की मुक्ति के लिये कार्य कर सके।

उन्होंने कहा कि वे उन परिवारों के प्रति अपनी विशेष सहानुभूति प्रकट करते हैं जो विभिन्न प्रकार की बीमारियों, बेरोजगारी, भेदभाव आदि के शिकार हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.