2014-12-25 10:52:43

वाटिकन सिटीः ईश्वर को अपने हृदयों में प्रवेश करने दें, सन्त पापा का आग्रह


वाटिकन सिटी, 25 दिसम्बर सन् 2014 (सेदोक): वाटिकन स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में सन्त पापा फ्राँसिस ने बुधवार, 24 दिसम्बर को ख्रीस्तजयन्ती के उपलक्ष्य में मध्यरात्रि ख्रीस्तयाग अर्पित कर अपने प्रवचन में प्रभु ईश्वर के प्रति उदार रहने का विश्व से आग्रह किया।

ख्रीस्तयाग समारोह से ख्रीस्तजयन्ती महापर्व के समारोहों का उदघाटन करते हुए सन्त पापा ने विश्व के लोगों से अनुरोध किया कि अंधकार एवं भ्रष्टाचार पर विजय पाने के लिये वे ईश्वर को अपने हृदयों में प्रवेश करने दें।

अपने प्रवचन में सन्त पापा ने कहा, "क्रिसमस महापर्व यह याद करने का सुअवसर है कि ईश्वर का धैर्य एवं उनकी निष्ठा अंधकार एवं भ्रष्टाचार से कहीं अधिक शक्तिशाली है।"

उन्होंने कहा, "गऊशाले में शिशु येसु की उपस्थिति के द्वारा हमारे समक्ष प्रश्न यह रखा गया है कि क्या मैं ईश्वर को स्वयं से प्रेम करने का मौका देता हूँ? क्या हमारे पास अपने संग रहनेवालों की कठिनाइयों एवं समस्याओं को सहृदयता के साथ स्वीकार करने का साहस है? सहृदयता एवं कोमलता की विश्व को आज कितनी आवश्यकता है!"

सन्त पापा ने कहा कि इन सवालों का जवाब यही है कि जीवन की हर परिस्थिति का सामना विनम्रतापूर्वक, धैर्य एवं भलाई के साथ किया जाये क्योंकि सीधे एवं सरल लोग ही ईश्वर की अनुभूति का आनन्द प्राप्त करते हैं।









All the contents on this site are copyrighted ©.