2014-12-22 12:05:49

वाटिकन सिटीः वाटिकन-चीन सम्बन्ध सकारात्मक चरण में, कार्डिनल पारोलीन


वाटिकन सिटी, सोमवार 22 दिसम्बर सन् 2014 (ऊका समाचार): वाटिकन के राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन के अनुसार वाटिकन तथा चीन के बीच सम्बन्ध सकारात्मक चरण में हैं।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पारोलीन ने फ्राँसिसकन धर्मसमाजियों द्वारा प्रकाशित "रिविस्ता सान फ्राँचेस्को" मासिक पत्रिका के जनवरी संस्करण को दी एक भेंटवार्ता में वाटिकन-चीन सम्बन्धों पर बातचीत की।

कार्डिनल पारोलीन ने कहा, "हम सकारात्मक चरण में हैं, मैं यहाँ तक कह सकता हूँ कि भावी परिप्रेक्ष्य आशाजनक हैं। हांलाकि, यात्रा अभी भी समाप्त नहीं हुई है।"

परमधर्मपीठ एवं चीन के बीच सम्बन्धों पर उन्होंने कहा, "यात्रा लम्बी है जिसमें उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। जब ईश्वर चाहेंगे तब वह समाप्त हो जायेगी।" उन्होंने कहा, "मेरा विश्वास है कि हमें चीन के साथ अपने सम्बन्धों पर ईशशास्त्रीय रुख अपनाने की ज़रूरत है।"

ग़ौरतलब है कि चीन में पचास के दशक में साम्यवाद के आगमन के बाद ही परमधर्मपीठ एवं चीन के कूटनैतिक सम्बन्ध भंग हो गये थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.