2014-12-22 12:03:32

तमिल नाडः सन्त पापा ने की कूज़ीतुराई धर्मप्रान्त की रचना


तमिल नाड, कोट्टार, सोमवार 22 दिसम्बर सन् 2014 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने सोमवार को तमिल नाड में कूज़ीतुराई धर्मप्रान्त की रचना कर दी।

नवीन धर्मप्रान्त कोट्टार धर्मप्रान्तीय क्षेत्र के अन्तर्गत है जिसे अब सन्त पापा ने मदुराई महाधर्मप्रान्त के अधीन कर दिया है।

नवीन धर्मप्रान्त कूज़ीतराई की रचना के साथ साथ सन्त पापा फ्राँसिस ने साईलिशियन धर्मसमाजी पुरोहित फादर जेरोम दास वारूवेल को नये धर्मप्रान्त का प्रथम धर्माध्यक्ष भी नियुक्त कर दिया है।

कोट्टार धर्मप्रान्त के पादूवूर में 21 अक्टूबर सन् 1951 ई. को फादर जेरोम दास वारूवेल का जन्म हुआ था। नागरकोईल में स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के उपरान्त आपने पूनामाली स्थित काथलिक गुरुकुल में दर्शन शास्त्र की पढ़ाई पूरी की। सन् 1976 ई. में आपने साईलिशियन धर्मसमाज में प्रवेश किया तथा 1981 से 1986 तक रोम में ईशशास्त्र का अध्ययन किया। इसके अतिरिक्त रोम के साईलिशियन विश्वविद्यालय से आपने अर्थशास्त्र की पढ़ाई की तथा स्नातक की उपाधि ग्रहण की। 02 जून, सन् 1985 ई. को आप पुरोहित अभिषिक्त किये गये थे। अभिषेक के बाद से आपने तमिल नाड के कई काथलिक धर्मप्रान्तों में पल्ली पुरोहित एवं नव दीक्षार्थियों के मार्गदर्शक तथा प्राध्यपक पद पर सेवाएँ अर्पित की हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.