2014-12-19 15:42:09

संत पापा ने बच्चों से कहा: येसु आपके सबसे अच्छे मित्र


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 19 दिसम्बर 2014 (वीआर अंग्रेजी)꞉ इतालवी काथलिक ऐक्शन को संत पापा फ्राँसिस ने ख्रीस्त जयन्ती की शुभकामनाएँ दीं।

बृहस्पतिवार 18 दिसम्बर को संत पापा ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा, ″दल का परित्याग न करें क्योंकि इसके द्वारा येसु की योजना पूरी होती है कि आप माता-पिता, भाई-बहनों, मित्रों तथा शिक्षकों के साथ बढ़ सकें।″

संत पापा ने बच्चों को सलाह दी कि वे ग़रीबों की आवश्यकताओं पर ध्यान देना तथा पीड़ितों के प्रति सहानुभूति रखना सीख़ें तथा पल्ली के कार्यों में सहयोग हेतु समय निकालें।

इतालवी काथलिक ऐक्शन का इस वर्ष की विषयवस्तु है ″सब कुछ की खोज करना।″
संत पापा ने बच्चों को बतलाया कि कलीसिया तथा अपने आपको को प्यार करना अत्यन्त महत्वपूर्ण है क्योंकि हम शांति के प्रेरित हैं। संत पापा ने कहा कि चूँकि येसु द्वारा सब कुछ सम्भव है अतः हम येसु से संयुक्त होकर हर प्रकार की नासमझी का हल निकाल सकते हैं। संत पापा ने कहा कि येसु हमारे सबसे अच्छे मित्र हैं जो हमें कभी नहीं छोड़ते हैं।

संत पापा ने ख्रीस्त जयन्ती की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि येसु ख्रीस्त अपने जन्म की कृपा द्वारा हमें मदद देना चाहते हैं कि हम और अधिक दृढ़ता, आनन्द तथा साहस के साथ उनके शिष्य बनें।

ज्ञात हो कि ‘इतालवी काथलिक ऐक्शन’ लोकधर्मियों द्वारा संचालित बच्चों एवं वयस्कों का एक ऐसा आंदोलन है जो इटली में सबसे अधिक क्रयाशील है।








All the contents on this site are copyrighted ©.