2014-12-19 15:51:25

चरनी तथा क्रिसमस ट्री भेंट करने वालों से संत पापा ने मुलाकात की


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 19 दिसम्बर 2014 (वीआर सेदोक)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार 19 दिसम्बर को वाटिकन स्थित क्लेमेंटीन सभागार में संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में स्थापित चरनी तथा क्रिसमस ट्री भेंट करने वाले वेरोना तथा कतनज़ारो के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उन्हें हार्दिक धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा, ″इन दो सुन्दर उपहारों के लिए आप सभी को हार्दिक धन्यवाद जिसका दर्शन दुनिया भर के तीर्थयात्री करेंगे।″

संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में स्थापित, अरेना दी वेरोना संस्था द्वारा अर्पित सुन्दर चरनी तथा कतनज़ारो द्वारा विशाल देवदार के क्रिसमस ट्री की, संत पापा को किया गया भेंट एक पारस्परिक तथा आध्यात्मिक कार्य है।

संत पापा ने कहा, ″ख्रीस्तीयता के मूल्य साहित्य, संगीत तथा कला वास्तव में आपकी भूमि का एक समृद्ध संस्कृति है जो आज भी नयी पीढ़ी दो देने हेतु एक बहुमूल्य विरासत है।″

चरनी एवं क्रिसमस ट्री ख्रीस्त जयन्ती के ऐसे प्रतीक हैं जो ख्रीस्तीय परिवारों में बहुत लोकप्रिय हैं। ये हमें ख्रीस्त के देहधारण के रहस्य की याद दिलाते हैं। ईश्वर का बेटा जो हमें बचाने के लिए मानव रूप धारण किया तथा प्रकाश जिसे उन्होंने अपने जन्म द्वारा हमारे लिए लाया। चरनी तथा क्रिसमस ट्री सभी को प्रभावित करता है, यहाँ तक कि उन्हें भी जो इस पर विश्वास नहीं करते। ये इसलिए प्रभावित करते हैं क्योंकि ये हमें भाईचारा, मित्रता और एकता के संदेश देते हैं। वे सरलता तथा सद्भाव की सुन्दरता को प्रस्तुत करते हैं। वे हमारे व्यक्तिगत तथा सामाजिक जीवन में एकता, मेल-मिलाप तथा शांति को जगह देने के लिए प्रेरित करते हैं।

ईश्वर सामर्थ्य और वैभव के साथ नहीं किन्तु असहाय बच्चे के रूप में ईश्वरीय प्रेम को प्रकट करता है। अतः चरनी तथा क्रिसमस ट्री हमें प्रकाश, आशा तथा प्यार का संदेश देते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.