2014-12-18 12:11:46

प्रेरक मोतीः सन्त नेमेसियुस (तीसरी शताब्दी)


वाटिकन सिटी, 19 दिसम्बर सन् 2014:

रोमी शहादतनामे के अनुसार सन्त नेमेसियुस मिस्र के धर्मी पुरुष थे जिन्हें प्रभु ख्रीस्त में अपने विश्वास के कारण एलेक्ज़ेनड्रिया में क्रूर सम्राट त्रायान देचियुस के शासन काल में ज़िदा जलाकर मार डाला गया था। ख्रीस्तीयों के विरुद्ध तीसरी शताब्दी के उत्पीड़न काल में, एलेक्ज़ेनड्रिया में उन्हें प्रभु ख्रीस्त की तरह ही दो अपराधियों के बीच क्रूस पर लटकाकर आग के हवाले कर दिया गया था। शहीद सन्त नेमेसियुस का पर्व 19 दिसम्बर को मनाया जाता है।


चिन्तनः "धन्य हैं वे, जो धार्मिकता के कारण अत्याचार सहते हैं! स्वर्गराज्य उन्हीं का है।" (सन्त मत्ती 5: 10)








All the contents on this site are copyrighted ©.