2014-12-18 12:13:55

नाबालिगों सुरक्षा आयोग के नये सदस्य


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार 18 दिसंबर, 2014 (सेदोक,वीआर) संत पापा फ्राँसिस ने नाबालिगों की सुरक्षा के लिये बने आयोग के लिये कई नये सदस्यों के नामों की घोषणा की है ताकि समग्र विश्व के विभिन्न संस्कृतियों और समुदायों का प्रतिनिधित्व हो सके।

नाबालिगों की सुरक्षा के लिये बने आयोग की सभा अगल 6 से 8 फरवरी तक वाटिकन में सम्पन्न होगी।

मालूम हो कि अमेरिका को बोस्टन के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल शान ओ माली नाबालिगों की सुरक्षा के लिये बनाये गये आयोग के अध्यक्ष है जो संत पापा को इन मामलों में सलाह देते हैं। अमेरिका के ही मान्यवर रोबर्ट ओलिवर कमीशन के सचिव हैं जिन्होंने अमेरिकी धर्माध्यक्षीय समिति में बच्चों की सुरक्षा से जुड़े मामलों की दायित्व सँभाला है।

आयोग के अन्य सदस्यों में कोलोम्बिया के मनोविज्ञान प्रोफेसर लुईस मनुएल अली हेर्रेरा, फ्राँस की डॉक्टर कैथरिन बोन्नेट, आयरलैंड की मरी कोलिन्स और फिलीपीन्स के डॉक्टर गाब्रिएल डी लियक्को भी शामिल हैं।
इंगलैंड कि प्रोफेसर शीला न्यूजीलैं के बिल किलगालोन, जाम्बिया की सिस्टर कायुला गेटरूट लेसा दक्षिण अफ्रीका की सिस्टर हेरमेनजिल्द मकोरो और ऑस्ट्रेलिया की कैथलिन मककोरमैक एम को भी शामिल किया गया है।
इसके अलावा इटली के डॉक्टर क्लाउदियो पपाले, इंगलैंड के पीटर सौन्डर, पोलैंड की हन्ना सुकोको, अमेरिका के डॉक्टर क्रिस्टेल विन्टर ग्रीन, अर्जेन्टिना के डॉक्टर हुम्बेरतो और जर्मनी के हैन्स जोलनर भी शामिल हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.