2014-12-17 12:03:47

नई दिल्लीः आतंकवाद के विरुद्ध भारत पाकिस्तान के साथ, प्रधान मंत्री मोदी


नई दिल्ली, बुधवार, 17 दिसम्बर 2014 (बीबीसी): भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने पेशावर में तालिबान चरमपंथियों के हमले की कड़ी निन्दा कर कहा है कि आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में भारत पाकिस्तान के साथ है।

बुधवार को भारतीय संसद में मारे गए लोगों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया। भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी शोक व्यक्त कर हमले की कड़ी निंदा की है। भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ को मंगलवार की शाम फोन कर अपनी संवेदना व्यक्त की थी। इस दुखद घड़ी में पाकिस्तान के साथ 'एकजुटता प्रकट करते' हुए उन्होंने कहा था, "भारत के लोग शोक में डूबे हुए पाकिस्तान के परिजनों के साथ हैं।"

इसके अतिरिक्त, प्रधान मंत्री मोदी ने एक ट्वीट पर लिखाः "चरमपंथ के ख़िलाफ़ लड़ाई में भारत पाकिस्तान के साथ मज़बूती से खड़ा है। हमने पाकिस्तान से कहा है कि दुख की इस घड़ी में हम हर तरह की मदद करने को तैयार हैं।"

भारत के कई स्कूलों में, बुधवार को, बच्चों ने दो मिनट का मौन धारण कर मृत बच्चों को श्रद्धान्जलि अर्पित की। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार गुजरात के वड़ोदरा में मुंह पर काली पट्टी बांधे हुए बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने "आतंकवाद रोको" की तख्तियों के साथ प्रदर्शन किए।

इस बीच, कुछ भारतीय शहरों में मंगलवार सन्ध्या पाकिस्तान में मारे गए लोगों के सम्मान में मोमबत्ती मार्च भी निकाले गए।








All the contents on this site are copyrighted ©.