2014-12-16 14:28:31

'तालिबान' के हमले में 132 की मौत


पेशावार, पाकिस्तान मंगलवार 16 दिसंबर, 2014 (बीबीसी) पाकिस्तान में पेशावर शहर में स्थित एक आर्मी स्कूल पर तालिबान के हमले में कम से कम 132 लोग मारे गए हैं जिसमें ज़्यादातर बच्चे हैं. ख़ैबर पख्तूनख्वाह के स्वास्थ्य मंत्री शेहराम तरकाई ने इस बात की पु्ष्टि की है।
इस बीच सुरक्षाकर्मियों ने पाँचों तालिबान चरमपंथियों को मार दिया है। तालिबान ने बीबीसी को फ़ोन कर हमले की ज़िम्मेदारी ली है।
अधिकारियों ने बताया कि पाँच या छह चरमपंथी सुरक्षाकर्मियों की वर्दी पहनकर स्कूल में दाखिल हुए. वहाँ से गोलीबारी और धमाकों की आवाज़ सुनाई दी.
सेना का कहना है कि स्कूल के 500 छात्रों में से ज़्यादातर को निकाल लिया गया है। तालिबान के प्रवक्ता के मुताबिक ये हमला सेना के अभियान के जवाब में किया गया है।
माना जाता है कि उत्तरी वज़ीरिस्तान और ख़ैबर इलाक़े में हाल में सेना के अभियान में सैकड़ों तालिबान लड़ाके मारे गए थे।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने हमले की निंदा की है. वहीं भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर लिखा है, "मैं पेशावर में स्कूली हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ। ये अमानवीय हमला आतंकवाद का असल चेहरा उजागर करता है।"
जीओ टीवी स्टेशन पर एक छात्र ने बताया कि हमलावर स्कूल के ऑडिटोरियम में आए जहाँ सेना की टीम बच्चों के लिए फ़र्स्ट एड की ट्रेनिंग दे रही थी।
घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया।
स्कूल में काम करने वाले मुदासिर अवान ने बताया, "हमने छह या सात हमलावरों को देखा. जैसे ही गोलाबारी शुरु हुई हम कक्षाओं की तरफ़ भागे। वे हर कक्षा में जा रहे थे और बच्चों को पीट रहे थे।"
बताया गया कि विद्यार्थियों के अलावा मरने वालों में शिक्षक और सैनिक भी शामिल हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.