2014-12-16 14:22:14

क्रोएशियाई राष्ट्रपतिमंडल सदस्य दरागोन कोविव संत पापा से मिले


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 16 दिसंबर, 2014 (सेदोक,वीआर) बोसनिया की तीन सदस्यीय राष्ट्रपतिमंडल के क्रोएशियाई सदस्य दरागोन कोविक ने सोमवार 15 दिसंबर को वाटिकन सिटी के प्रेरितिक प्रासाद में संत पापा फ्राँसिस से मुलाक़ात की।
विदित हो नवम्बर माह में क्रोएसियाई राष्ट्रपति चुनाव में लोगों ने तीन सदस्यीय राष्ट्रपति मंडल के पक्ष में मतदान दिया जिसमें राष्ट्र के तीन समुदाय बोसनिया, क्रोवात और सर्ब समुदाय के नेता शामिल हैं।
वाटिकन प्रेस कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार संत पापा और क्रोवात नेता दरागोन कोविक की वार्ता सौहार्दपूर्ण रही। दोनों ने दोनों राष्ट्रों के राजनयिक संबंधों की चर्चा की। दरागोन ने संत पापा से क्रोएशिया में काथलिकों के कार्यों और योगदानों की चर्चा की और सराहा।
उन्होंने काथलिक समुदाय के शिक्षा स्वास्थ्य और परोपकारी कायों में योगदान के लिये आभार व्यक्त किया विशेष करके हाल में आये बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में काथलिकों की भूमिका की सराहना की।
संत पापा से बातचीत करते हुए क्रोएशियाई नेता ने कहा कि वे चाहते हैं कि सन् 2006 में वाटिकन और क्रोएशिया के बीच हुए समझौते को लागू किये जाने के लिये वे उत्सुक है ताकि कलीसिया और राज्य के आपसी तालमेल से सार्वजनिक हितों को बढ़ावा मिल सके।
संत पापा से मिलने के बाद क्रोएशियाई नेता दरागोन कोविक ने वाटिकन सेक्रेटरी ऑफ़ स्टेट कार्डिनल पियेतरो पारोलिन तथा वाटिकन राज्य मामलों के सचिव से भी मुलाक़ात की।








All the contents on this site are copyrighted ©.