2014-12-15 12:01:18

वाटिकन सिटीः क्रिसमस के उपलक्ष्य में क़ैदियों को सन्त पापा ने लिखा पत्र


वाटिकन सिटी, सोमवार 15 दिसम्बर सन् 2014 (सेदोक): क्रिसमस महापर्व के उपलक्ष्य में सन्त पापा फ्राँसिस ने क़ैदियों के नाम एक पत्र प्रेषित किया है।

इटली के लातीना ज़िले के सुधार एवं पुनर्वास केन्द्र को प्रेषित अपने पत्र में सन्त पापा ने क़ैदियों को आश्वासन दिया है कि क्रिसमस के दौरान वे आध्यात्मिक रूप से उनके समीप हैं तथा उनके लिये प्रार्थना कर रहे हैं।

सुधार केन्द्र के मार्गदर्शक डॉन निकोला कुपाययोलो को सम्बोधित पत्र में सन्त पापा ने कहा कि उनकी आशा है कि सुधार एवं पुनर्वास केन्द्र में व्यतीत समय को "गँवाया हुआ समय" नहीं समझा जायेगा अपितु मन की शान्ति को खोजने, नये सिरे से जीवन की शुरुआत करने की शक्ति पाने तथा उन प्रभु में आशा को जीने हेतु वापस लौटने का सुअवसर माना जायेगा जो कभी भी निराश नहीं करते।"

अपने पत्र के साथ सन्त पापा ने क़ैदियों के नाम नई मिस्सा प्रार्थना की पुस्तक भी उपहार स्वरूप अर्पित की तथा उनसे अनुरोध किया कि, "पवित्र ख्रीस्तयाग में वे प्रभु की खोज करें जो सबके लिये प्रतिदिन के निष्ठावान मित्र तथा घावों को भरने वाले चिकित्सक हैं।" उन्होंने कहा, "प्रभु ही उस मुक्ति की ओर अग्रसर हमारी तीर्थयात्रा के पोषक हैं जिसे कारावास के दरवाज़े भी रोक नहीं सकते।"

पत्र के अन्त में सन्त पापा ने लिखा, "शान्ति के राजकुमार येसु ख्रीस्त अपने जन्म के आनन्द से आप सबको परिपूर्ण कर दें तथा उन सबको पुरस्कृत करें जो आपकी सेवा में संलग्न हैं। पवित्र और निष्कलंक कुँवारी मरियम आप सबको अपने ममतामयी संरक्षण में रखें।"











All the contents on this site are copyrighted ©.