2014-12-13 15:24:10

गाब्रिएल रोसेट ने गरीबों की कराह सुनी


वाटिकन सिटी, शनिवार, 13 दिसम्बर 2014 (वीआर सेदोक)꞉ वाटिकन स्थित साला देल कोनचिस्तोरो में शनिवार 13 दिसम्बर को संत पापा फ्राँसिस ने अमीस गाब्रिएल रोसेट तथा फोयर नॉट्र डेम दीस सनसाब्री के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर ग़रीबों तथा बेघर लोगों की सेवा के प्रति उनके समर्पण की सराहना की।

उन्होंने कहा, ″आपके संस्थापक गाब्रिएल रोसेट ने गरीबों की कराह सुनी तथा वे पीड़ितों के दुखों से द्रवित हो उठे। उन्होंने उनके प्रति सहानुभूति रखा।
संत पापा ने कहा, ″आपकी बुलाहट पीड़ित ख्रीस्त की सेवा करना है जिसमें आप उनके घाव पर मरहम पट्टी करते तथा उनकी सेवा करते हैं। गरीब एवं पीड़ित द्वारा आप ख्रीस्त से मुलाकात करते हैं।

संत पापा ने उन्हें सम्बोधित करते हुए कहा कि आज दुनिया को ईश्वर की करुणा का साक्ष्य देने की आवश्यकता है क्योंकि प्रभु बालक की प्रतिष्ठा का भी ख्याल रखते थे। वे ग़रीबों को प्यार करते तथा उन्हें सुसमाचार के केंद्र में रखते हैं।

संत पापा ने सदस्यों को अधिक उत्साह पूर्वक कार्य करने का प्रोत्साहन देते हुए कहा कि अपने ठोस कार्यों, चिन्हों तथा ग़रीबों को स्वीकृति प्रदान करने के द्वारा उनमें नई आशा का संचार करें तथा उनकी गरिमा की रक्षा करें।

संत पापा ने आगमन काल की याद दिलाते हुए उनके संस्था के नाम की यथार्थता बतलाते हुए कहा कि नॉट्र डेम डेस सान आब्रीस जिसका अर्थ है येसु का माता जिन्होंने अपने बच्चों को शरण प्रदान किया। माता मरिया का हृदय अपने लोगों के प्रति दया से भरा है विशेष कर, ग़रीबों एवं वंचित लोगों के प्रति।
संत पापा ने उन्हें सभी लोगों के लिए आशा और विश्वास का चिन्ह बनने का प्रोत्साहन दिया।









All the contents on this site are copyrighted ©.