2014-12-12 17:06:26

अगले वर्ष फरवरी में नये कार्डिनल बनाये जायेंगे


वाटिकन सिटी, शुक्रवार 12 दिसंबर, 2014 (सीएनए) संत पापा फ्राँसिस अगले वर्ष के 14-15 फरवरी को नये कार्डिनलों की घोषणा करेंगे।

उक्त बात की जानकारी देते हुए बृह्स्पतिवार 11 दिसंबर को वाटिकन प्रेस कार्यालय के प्रवक्ता फादर लोमबार्दी ने कहा कि अगले वर्ष 14 – 15 फरवरी को कार्डिनलों की एक विशेष सभा बुलायी जायेगी और ताकि नये कार्डिनलों की घोषणा हो तथा साथ ही रोमी कूरिया के क्रिया-कलाप संबंधी सुधारों पर भी विचार किया जा सके।

वाटिकन प्रवक्ता फादर लोमबारदी ने अगले वर्ष के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि 6-8 फरवरी सन् 2015 में नाबालिगों की सुरक्षा के लिये बनी आयोग की आम सभा होगी जो बच्चों की सुरक्षा संबंधी विचार – विमर्श का दूसरा दौर होगा जिसकी अध्यक्षता कार्डिनल शॉन ओ माली करेंगे।
फादर लोमबारदी ने कहा कि 9 – 11 फरवरी तक कार्डिनल मंडल की सभा होगी। 12-13 फरवरी को संत पापा की अध्यक्षता में कार्डिनलों की सभा होगी जिसमें रोमी कूरिया में सुधार की प्रक्रिया पर विचार-विमर्श होंगे।
संत पापा जोन पौल द्वितीय के प्रेरितिक संविधान " युनिवर्सी दोमिनिची ग्रेजिस " के अनुसार संत पापा के चुनाव के लिये कार्डिनलों की अधिकतम संख्या 120 से अधिक नहीं होनी चाहिये और कोनक्लेव में भाग लेने के लिये उनकी आयुसीमा भी 80 से अधिक नहीं होनी चाहिये।
विदित हो कि अगले वर्ष जब संत पापा फ्राँसिस कार्डिनलों की विशेष सभा बुलाएँगे तब 110 कार्डिनलों को मतदान का अधिकार होगा। जून महीने में तीन कार्डिनलों की आयु 80 हो जायेगी इस तरह से सिर्फ 107 कार्डिनलों को ही ' वोटिंग राइट ' प्राप्त होगा। आशा की जा रही है कि संत पापा द्वारा 15 नये कार्डिनल बनायेंगे।
यह भी मालूम हो कि पिछले कनसिस्टरी में संत पापा ने 19 कार्डिनल बनाये थे जिनमें 16 को मतदान का अधिकार था और तीन को नहीं।
















All the contents on this site are copyrighted ©.