2014-12-11 15:13:36

युवाओं की प्रेरिताई में संलग्न प्रतिनिधियों को संत पापा का संदेश


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार,11 दिसम्बर 2014 (वीआर सेदोक)꞉ ″एक युवा कलीसिया सुसमाचार के आनन्द को प्रकट करती है″ विषय पर, रोम स्थित परमधर्मपीठीय विश्वविद्यालय ‘मरिया मातेर एक्लेसिया’ में युवाओं की प्रेरिताई की चौथी यूरोपीय सम्मेलन को संत पापा फ्राँसिस ने संदेश देते हुए कहा कि एम्माउस के चेलों की तरह येसु हमारे आँखों को खोल दे ताकि हम युवाओं की कठिनाईयों को समझ सकें।

संत पापा ने लोकधार्मियों की प्रेरिताई के लिए बनी परमधर्मपीठीय समिति तथा यूरोपीय धर्माध्यक्षीय सम्मेलन द्वारा आयोजित युवा सम्मेलन के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा, ″आप जो युवा प्रेरिताई से संलग्न हैं कलीसिया के लिए आपका योगदान महत्वपूर्ण है। युवाओं को आपके मार्गदर्शन की आवश्यकता है। ख्रीस्त को प्राप्त करने तथा उनके विश्वास में मजबूत होने की जीवन यात्रा में आप उनका साथ दें। युवाओं के लिए विभिन्न क्रिया-कलापों को प्रोत्साहन देते हुए यह प्रेरिताई उनके साथ चलना है ऐसे समय में भी जब वे समस्याओं में उलझें हों तथा कठिनाईयों में पड़े हों।
संत पापा ने युवाओं की प्रेरिताई को समझाते हुए कहा कि यह आज के युवाओं के प्रश्नों को समझने तथा उनके जीवन में ख्रीस्त को लाने हेतु उनके साथ सच्चा एवं उदार वार्ता करने हेतु एक बुलाहट है। उन्होंने कहा कि सच्ची वार्ता उन्हीं से साथ किया जा सकता है जो ख्रीस्त के साथ व्यक्तिगत संबंध रखते तथा उसी के द्वारा अन्य भाई बहनों के साथ भी संबंध रखते हैं।

संत पापा ने उन्हें प्रोत्साहन देते हुए कहा कि यूरोप के युवाओं की वर्तमान स्थिति को ख्रीस्त की नजर से देखें। वे हमें न केवल चुनौतियों और समस्याओं को दिखाते हैं किन्तु प्रेम और आशा के बीज को भी प्रस्तुत करते हैं। याद रखें कि हमें बोने की जिम्मेदारी दी गयी है विकास का कार्य ईश्वर का है।
संत पापा ने प्रतिनिधियों को सलाह दी कि वे युवाओं को जानकारी दे कि विश्वास तथा तर्क एक दूसरे के विरोधाभास नहीं हैं। अतः वे अपने साथियों के बीच आनन्द के वाहक बने।
संत पापा ने युवाओं की प्रेरिताई में संलग्न सभी प्रतिनिधियों के लिए धन्य कुँवारी मरियम की मध्यस्थता द्वारा प्रार्थना अर्पित की तथा उन्हें शुभकामनाएँ देते हुए अपना प्रेरितिक आशीर्वाद दिया।

ज्ञात हो कि 11 से 13 दिसम्बर तक रोम में ″एक युवा कलीसिया, सुसमाचार के आनन्द का साक्ष्य प्रकट करता है। यूरोप के रास्ते पर एक साथ।″ विषय पर एक सम्मेलन का आयोजन किया गया है।









All the contents on this site are copyrighted ©.