2014-12-11 15:07:46

पर्यावरण पर संयुक्त राष्ट्रसंघ द्वारा आयोजित 20 वें सम्मेलन को संत पापा का संदेश


वाटिकन सिटी, बृहसपतिवार, 11 दिसम्बर 2014 (वीआर सेदोक)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने बृहस्पतिवार, 11 दिसम्बर को, पेरू के लीमा में ‘पर्यावरण’ पर संयुक्त राष्ट्रसंघ द्वारा आयोजित 20 वें सम्मेलन को एक संदेश प्रेषित कर शुभकामनाएँ अर्पित की।

पेरू के पर्यावरण मंत्री श्री मानवेल विदाल पुलगा के नाम लिखे पत्र में अपनी आध्यात्मिक सामीप्य एवं प्रोत्साहन प्रस्तुत करते हुए संत पापा ने कहा कि सम्मेलन में इन दिनों उन्हें अधिक उदार होकर कार्य करना पड़ेगा क्योंकि वे जो विचार करने जा रहे हैं वह समस्त मानव जाति पर प्रभाव डालेगा विशेषकर, ग़रीब तथा भावी पीढ़ी पर। उससे भी बढ़कर यह एक गंभीर नैतिक उत्तरदायित्व है।

उन्होंने कहा, ″ग्लोबल वॉर्मिंग को रोकने की दिशा में हमारा संघर्ष तभी प्रभावपूर्ण हो सकता है जब हम इसके लिए एकजुट हों तथा हम किसी रूचिकर विषय से संचालित एवं राजनीतिक तथा आर्थिक दबाव पर आधारित न हो। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रतिक्रिया द्वारा सद्भावना, मेल-जोल तथा वार्ता की संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा और इस प्रकार हम मानव परिवार तथा अपने ग्रह को बचाने की जिम्मेदारी ले पायेंगे।

संत पापा ने लीमा के सम्मेलन के प्रति आशा व्यक्त करते हुए लिखा कि इससे न्याय, सम्मान तथा सच्चाई को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने सम्मेलन में भाग ले रहे सभी सदस्यों को शुभकामनाएँ अर्पित की तथा उन्हें अपनी प्रार्थना का आश्वासन दिया।








All the contents on this site are copyrighted ©.