2014-12-10 12:10:04

वाटिकन सिटीः कार्डिनल मेहिया के निधन पर सन्त पापा ने जताया शोक


वाटिकन सिटी, बुधवार, 10 दिसम्बर 2014 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने कार्डिनल होर्हे मरिया मेहिया के निधन पर गहन शोक व्यक्त कर उनके परिजनों को एक तार सन्देश प्रेषित किया है।

सोमवार को 91 वर्षीय कार्डिनल मेहिया का निधन हो गया था।

कार्डिनल मेहिया के भाई एलेक्ज़ेन्डर आयमे मेहिया के नाम एक तार सन्देश प्रेषित कर सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा कि वे दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिये प्रार्थना कर रहे हैं जिनके साथ कई वर्षों से उनकी मित्रता रही थी।

तार सन्देश में सन्त पापा ने लिखा, "वाटिकन के सेवानिवृत्त पुरालेखपाल, संग्रहालय के रक्षक तथा वाटिकन स्थित कई परमधर्मपीठीय कार्यालयों में सत्यनिष्ठ सेवाएँ अर्पित करनेवाले, आपके भाई कार्डिनल होर्हे मरिया मेहिया के निधन पर मैं अत्यधिक दुःखी हूँ तथा आपके एवं आपके सम्पूर्ण परिवार के प्रति गहन सहानुभूति का प्रदर्शन करता हूँ। दीर्घ काल की मित्रता से मुझसे जुड़े कार्डिनल मेहिया की शान्ति हेतु मैं अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन देता हूँ ताकि प्रभु उस सेवक की आत्मा को चिर शान्ति प्रदान करें जिसने उदारतापूर्वक कलीसिया के प्रति स्वतः को अर्पित कर दिया था।"

सन्त पापा ने आगे लिखाः "हमारे पथ को प्रज्वलित कर हमें आशा से परिपूर्ण करनेवाले पुनर्जीवित ख्रीस्त के पास्काई रहस्य पर विश्वास की अभिव्यक्ति करते हुए तथा सुसमाचार प्रचार के मिशन के प्रति समर्पित निष्ठावान चरवाहे की याद करते हुए, मैं, दुःख के इन क्षणों में आपके एवं सभी शोकाकुल व्यक्तियों के लिये प्रभु ईश्वर की सान्तवना की याचना करता तथा आप सबको अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान करता हूँ।"

कार्डिनल मेहिया वाटिकन अभिलेखागार के पुरालेखपाल थे जो लम्बे समय से बीमार थे। विगत नवम्बर 16 को सन्त पापा फ्राँसिस ने अस्पताल जाकर उनकी भेंट की थी।

कार्डिनल मेहिया की अन्तयेष्टि गुरुवार 11 दिसम्बर को वाटिकन में सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में सम्पन्न की जायेगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.