2014-12-09 11:43:53

रोमः भौतिक गुलामी से मुक्ति हेतु सन्त पापा फ्राँसिस ने की प्रार्थना


रोम, मंगलवार, 09 दिसम्बर सन् 2014 (सेदोक): रोम की स्पानी सीढ़ियों के स्तम्भ पर प्रस्थापित मरियम प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर, सोमवार 08 दिसम्बर को, मरियम के निष्कंलक गर्भागमन के महापर्व के दिन, सन्त पापा फ्राँसिस ने भौतिक गुलामी से मुक्ति हेतु प्रार्थना की।

वार्षिक परमाध्यक्षीय परम्परा का पालन करते हुए काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरु सन्त पापा फ्राँसिस ने सोमवार को मरियम के निष्कलंक गर्भागमन महापर्व के उपलक्ष्य में स्पानी सीढ़ियों के इर्द गिर्द एकत्र सैकड़ों रोम वासियों एवं पर्यटकों को दर्शन दिये।

मरियम को सम्बोधित अपनी प्रार्थना में सन्त पापा फ्राँसिस ने रोम तथा सम्पूर्ण विश्व के लिये मंगलयाचना की कि मानवजाति सब प्रकार की भौतिक एवं आध्यात्मिक दासता से मुक्ति प्राप्त करे।
उन्होंने कहा, "ईश प्रेम की शक्ति से जिसने तुझे आदिपाप के दाग से सुरक्षित रखा, मरियम हमारे लिये मध्यस्थता करें ताकि मानवजाति हर प्रकार की आध्यात्मिक एवं भौतिक दासता से मुक्त हो सके तथा अपने हृदय में ईश्वर की मुक्ति योजना को स्थान दे सके।"

उन्होंने प्रार्थना की कि सभी लोग क्रिसमस के कृपामय काल में अपने बारे में कम एवं ज़रूरतमन्दों पर अधिक ध्यान केन्द्रित करें, उन्होंने कहाः "इस काल में जो हमें ख्रीस्तजयन्ती महापर्व की ओर ले जाता है हमें सिखा कि हम विपरीत प्रवृत्ति को अपनायेः स्वतः को खाली करें, स्वतः को विनीत और विनम्र बनायें, अन्यों की बात सुनने के लिये, मौन रहने के लिये स्वतः को अर्पित करें तथा अपने आप से अपना ध्यान हटाकर ईश्वर के सौन्दर्य को स्थान दें जो यथार्थ आनन्द का स्रोत है।"








All the contents on this site are copyrighted ©.