2014-12-09 11:52:40

नई दिल्लीः बलात्कार के आरोप में पुलिस ने उबर टैक्सी ड्रायवर को किया गिरफ्तार


नई दिल्ली, मंगलवार, 9 दिसम्बर 2014 (ऊका समाचार): भारतीय पुलिस ने 25 वर्षीया युवती के बलात्कार आरोप में उबर टैक्सी कम्पनी के ड्रायवर को गिरफ्तार कर लिया है।

टाइम्स न्यूज नेटवर्क के अनुसार दिल्ली की 25 वर्षीया बलात्कार पीड़िता ने एक स्मार्ट फोन ऐप से शुक्रवार रात ऊबर कंपनी की टैक्सी बुक कराई थी। उसका आरोप है कि एक सूनसान जगह पर ले जाकर ड्रायवर ने उसका शील हरण किया। टैक्सी ड्राइवर को मथुरा से गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने जांच में पाया कि वही ड्राइवर पहले भी एक बार बलात्कार के आरोप में जेल जा चुका है। दिल्ली में ऊबर की सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं और कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

दिल्ली के विशिष्ट पुलिस उच्चायुक्त दीपक शर्मा ने इस हमले के लिये उबर कम्पनी की कटु आलोचना करते हुए कहा कि जाँचपड़ताल से पता चला है कि नियम के अनुसार टैक्सी में जीपीएस नहीं लगाया गया था तथा ड्रायवर पर पुलिस द्वारा आदेशित जाँच नहीं की गई थी।

पुलिस के अनुसार ऑनलाइन कैब सर्विस प्रोवाइडर ऊबर के खिलाफ कानून तोड़ने और फर्जीवाड़े का केस दर्ज किया गया है और उसके अधिकारियों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है।

इस बीच, दिल्ली की इस घटना से मुंबई पुलिस सर्तक हो गई है और उसने 31 दिसंबर के पहले शहर के सभी टैक्सी ड्राइवरों की जांच का काम पूरा करने की योजना बनाई है। मुंबई में 44,500 हजार से अधिक टैक्सियां हैं, जिनमें 3500 रेडियो कैब, 3000 हजार टैक्सियां और 38 हजार यलो टॉप्स टैक्सियां शामिल हैं।











All the contents on this site are copyrighted ©.