2014-12-08 08:21:22

प्रेरक मोतीः पवित्र कुँवारी मरियम का निष्कलंक गर्भागमन


वाटिकन सिटी, 08 दिसम्बर सन् 2014:
काथलिक कलीसिया की धर्मशिक्षा के अनुसार, निष्कलंक गर्भागमन पवित्र कुँवारी मरियम का उनकी माता के गर्भ में आदि पाप से मुक्त गर्भामन था।

काथलिक कलीसिया की धर्मशिक्षा के अनुसार, मरियम सामान्य जैविक माध्यमों से गर्भ में पनपी थीं किन्तु प्रभु ने उनकी आत्मा को, हर दाग से दूर, निष्कलंक रखा था। हालांकि, प्राचीन काल से ही कलीसिया में मरियम के निष्कंलक गर्भागमन का विश्वास प्रचलित है कि तथापि, केवल सन् 1854 ई. तक इस धर्मसिद्धान्त की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई थी।

सन्त पापा पियुस नवम् ने अपना "पेपलबुल" यानि परमाध्यक्षीय आदेश पत्र "इनएफाबिलीस देऊस" जारी कर सन् 1854 ई. में मरियम के निष्कलंक गर्भागमन को कलीसियाई धर्मसिद्धान्त घोषित कर दिया था।

काथलिक कलीसिया मरियम के निष्कलंक गर्भागमन का महापर्व 08 दिसम्बर को मनायी है। कई देशों में इस दिवस को प्रार्थना का पवित्र दिन घोषित किया गया है तथा कई पश्चिम देशों जैसे इटली आदि में यह सार्वजनिक अवकाश दिवस घोषित किया गया है।


चिन्तनः हम सब मिलकर निष्कलंक माँ से प्रार्थना करें: "हे अत्यन्त धर्मिष्ठ कुँवारी मरियम, स्मरण कर कि आज तक कभी सुनने में नहीं आया कि तेरा कोई भी शरणागत तेरी मदद माँगने और तेरी विनतियों की सहायता खोजने तेरे पास आया और तुझसे असहाय छोड़ा गया हो। हे कुँवारियों में पवित्र कुँवारी, हे मेरी माता, मेरी प्रार्थना को अनसुनी न करना किन्तु कृपा कर उसपर ध्यान देना। आमेन!"








All the contents on this site are copyrighted ©.