2014-12-05 14:13:59

फ़िलीपींस में भीषण चक्रवात की चेतावनी


फिलीपींस, शुक्रवार 5 दिसंबर, 2014 (बीबीसी) फ़िलीपींस के पास प्रशांत महासागर में उठा भीषण तूफ़ान हगुपिट तेजी से तट की ओर बढ़ रहा है. इसके यहां शनिवार तक पहुंचने की संभावना है।

अधिकारियों ने तूफ़ान के दौरान भारी बारिश, भू-स्खलन और नदियों में उफान आने की चेतावनी दी है।

चेतावनी के कारण स्कूलों और सरकारी दफ़्तरों को बंद कर दिया गया है। हज़ारों लोग तटीय इलाकों को खाली कर सुरक्षित जगहों की ओर जा कर रहे हैं।

स्थानीय लोग रोजमर्रा की बुनियादी जरूरतों का सामान जुटाने में लग गए हैं।

राशन दुकानों और पेट्रोल स्टेशनों पर लंबी कतारें लगी हुई है।

मौसम वैज्ञानिकों ने आशंका जताई है कि फ़िलीपींस के ईस्टर्न समर प्रांत और टेक्लोबान में पहुंचने से पहले हगुपिट भीषण चक्रवात में बदल जाएगा।

इस तूफ़ान के कारण यहां 250 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चलनी शुरू हो गई हैं।

टेक्लोबान में पिछले साल भी भयानक तूफ़ान हेयान आया था जिसमें दस हज़ार से अधिक लोगों की मौत हुई थी और लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा था।
हालांकि हगुपिट के हेयान तूफ़ान से कम ख़तरनाक रहने की आशंका जताई जा रही है।

साथ ही इस बात की भी संभावना ज़ाहिर की जा रही है कि इससे एक मंज़िला इमारत जितनी ऊँची लहरें उठेंगी।

फ़िलीपींस मौसम अधिकारियों का कहना है कि स्थानीय समय के अनुसार 4 बजे तूफ़ान ईस्टर्न समर से 500 किलोमीटर की दूरी पर था और 13 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से आगे बढ़ रहा था।

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक एक वक्त इसके दिशा बदल कर फ़िलीपींस की ओर बढ़ने की बजाय जापान की ओर जाने की संभावना बन रही थी।

पिछले साल नवंबर में आए हेयान तूफान में हजारों लोगों की मौत हो गई थी। पिछले साल नवंबर में आए हेयान तूफ़ान को फ़िलीपींस का अब तक का सबसे भयानक तूफ़ान माना जाता है. इसमें 7,000 लोगों की मौत हो गई थी और लाखों लोग विस्थापित हो गए थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.