2014-12-05 14:15:21

प्रजातंत्र की रक्षा के लिये जेल जाने के लिये तैयार हैं कार्डिनल जोसेफ


रोम, शुक्रवार 5 दिसंबर, 2014 (सीएनए) हॉन्गकॉन्ग में प्रजातंत्र की स्थापना के लिये चलाये जा रहे आन्दोलन के प्रबल समर्थक 82 वर्षीय कार्डिनल जोसेफ जेन ने कहा है कि वे प्रजातंत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिये जेल जाने को भी तैयार हैं।
विदित हो कि 3 दिसंबर को कार्डिनल जोसेफ ने प्रजातंत्र की स्थापना के लिये चलाये जा रहे आन्दोलन के संस्थापकों बेन्नी ताई, चान किन-मान तथा माननीय चु यि-मिंग साथ मिलकर अपने को पुलिस के हवाले कर दिया।
हॉन्ग कॉन्ग इकोनिमक जर्नल के अनुसार वहाँ के सेवानिवृत्त कार्डिनल ने कहा, "मैं प्रजातंत्र के लिये जेल जाना पसंद करुँगा क्योंकि ऐसा होना इस बात का सबूत होगा कि हॉन्गकॉंन्ग की व्यवस्था अन्यायपूर्ण है।"
यह भी विदित हो कि पिछले कुछ महीनों से प्रजातंत्र की स्थापना के लिये हो रहे आन्दोलन ने हज़ारों लोगों यहाँ जमा किया था। अब उनकी संख्या कम हो गयी है पर आन्दोलन जारी है।
कार्डिनल जोसेफ ने कहा कि वे चाहते हैं कि अगला चुनाव प्रजातांत्रिक तरीके से हों। उन्होंने इस बात के लिये चिंता व्यक्त की है कि आन्दोलनकारी विद्यार्थी आन्दोलन में तो कूद पड़े हैं पर उन्हें चाहिये कि वे पूरी तैयारी के साथ आन्दोलन को आगे बढ़ायें।
अपने साक्षात्मकार में कार्डिनल जोसेफ ने कहा कि विद्यार्थियों को चाहिये कि धैर्यपूर्वक अपने आन्दोलन को बढ़ायें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी चाहते हैं कि उन्हें तत्काल परिणाम प्राप्त हो जो असंभव नहीं है पर लम्बे आन्दोलन के लिये व्यवस्थित योजना की सख़्त ज़रूरत है।
कार्डिनल जोसेफ ने कहा कि आन्दोलन के कारण लोगों में जागरुकता आ गयी और विश्व स्तर पर भी लोगों ने इसका समर्थन किया है जिसे बनाये रखने की ज़रूरत है।

मालूम हो कि पिछले सितंबर माह से हॉंगकॉंग में प्रजातंत्र क लिये प्रदर्शन हो रहे हैं जिसमें प्रदर्शनकार्यियो ने चीन द्वारा चुनाव संबंधी नियमों का विरोध किया है।
इसके साथ हॉन्गकॉंग के कार्डिनल जोसेफ ने सरकार से अपील की कि वह प्रदर्शनकारियों की सुरक्षा का ख़्याल रखे।








All the contents on this site are copyrighted ©.