2014-12-02 12:02:03

वाटिकन सिटीः आधुनिक दासता के विरुद्ध विश्व के धार्मिक नेता एकजुट


वाटिकन सिटी, 02 दिसम्बर सन् 2014 (सेदोक): वाटिकन में, मंगलवार को, गुलामी के उन्मूलन को समर्पित अन्तरराष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य में, विश्वव्यापी काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरु सन्त पापा फ्राँसिस के नेतृत्व में विश्व के ख्रीस्तीय, मुसलमान, यहूदी, हिन्दू एवं बौद्ध धार्मिक नेताओं ने आधुनिक दासता के उन्मूलन के पक्ष में एक संयुक्त घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किये।

सन् 2020 तक आधुनिक प्रकार की दासताओं तथा मानव तस्करी के उन्मूलन हेतु लक्ष्य रखा गया है। ग्लोबल फ्रीडम नेटवर्क तथा वॉक फ्री फाऊन्डेशन की इस पहल पर वाटिकन में इस वर्ष 17 मार्च को एक सुलह हुई थी।

आधुनिक प्रकार की दासताओं तथा मानव तस्करी के उन्मूलन हेतु अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए सन्त पापा फ्राँसिस की ओर से विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान सम्बन्धी परमधर्मपीठीय अकादमी के अध्यक्ष, महाधर्माध्यक्ष मारचेल्लो सानखेज़ सोरोन्दो, मिस्र के अल अज़हर के प्रधान ईमाम की ओर से डॉक्टर मुहम्मद आज़ाब, एंग्लिकन ख्रीस्तीयों के धर्मगुरु केनटरबरी के महाधर्माध्यक्ष जस्टीन वेल्बी की ओर से श्रद्धेय डेविड जॉन मोक्सोन तथा वॉक फ्री फाऊन्डेशन की ओर से इसके संस्थापक एन्ड्रू फॉरेस्टर ने ग्लोबल फ्रीडम नेटवर्क द्वारा रचित घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किये।

इनके अतिरिक्त, घोषणा पत्र पर यहूदियों की ओर से रब्बी अब्राहम स्कोरका एवं डेविड रोज़न, बौद्ध धर्मानुयायियों की ओर से मलेशिया के प्रधान भिक्षु श्री धम्मारत्ना एवं थायलैण्ड के भिक्षु भिकुनी खोंग तथा हिन्दु धर्मानुयायियों की ओर से अम्मा माता अमृतानन्दमयी ने हस्ताक्षर किये।

ग्लोबल फ्रीडम नेटवर्क एवं वॉक फ्री फाऊन्डेशन द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार विश्व के लगभग तीस करोड़ साठ लाख लोग आधुनिक दासता के जाल में फँसे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.