2014-12-02 12:06:54

मुम्बईः धर्माध्यक्ष ने किया मर्यादा अपराध का खण्डन


मुम्बई, 02 दिसम्बर सन् 2014 (एशियान्यूज़): मुम्बई महाधर्मप्रान्त के सहयोगी धर्माध्यक्ष सावियो फरनानडेज़ ने मर्यादा की रक्षा के नाम पर हत्या को क्रूर एवं निष्ठुर अपराध घोषित कर इसकी कड़ी निन्दा की है।

नई दिल्ली से लगभग 60 किलोमीटर दूर चोपला गाँव में हिन्दू धर्मानुयायी, 20 वर्षीय सोनू कुमार तथा इस्लाम धर्मानुयायी 18 वर्षीय युवती धानिष्ठा की हत्या सिर्फ इसलिये कर दी गई कि उन्होंने विवाह रचा लिया था।

पुलिस के अनुसार विगत दो वर्षों से दोनों युवाओं में मित्रता थी जो प्रेम में परिणत हो गई। घरवालों को यह सम्बन्ध पसन्द नहीं था तथा उन्होंने दोनों को एक दूसरे से मिलने पर निषेध लगा दिया था। इसके बावजूद अक्टूबर माह में युवा दम्पत्ति ने गाज़ियाबाद जाकर विवाह रचा लिया था। दो दिन पूर्व, इस कृत्य से क्रुद्ध धानिष्ठा की माँ ने उसके भाई से घर की मान मर्यादा बचाने के नाम पर हत्या का आदेश दे दिया जिसपर भाई ने बहन एवं जीजा की हत्या कर दी। शनिवार को गाँववालों के समक्ष युवा दम्पत्ति की हत्या कर दी गई।

हत्या के लिये उकसाने के आरोप में धानिष्ठा की माँ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दो भाई भी गिरफ्तार कर लिये गये हैं जबकि चार भाई फरार हैं।

धर्माध्यक्ष सावियो फरनानडेज़ ने इस जघन्य हत्या की निन्दा करते हुए कहा, "यह एक क्रूर अमानवीय गाथा है जो हमारा सामना, मानव जीवन का अनादर करनेवाली मृत्यु की संस्कृति से कराती है।"

धर्माध्यक्ष महोदय ने कहा, "माता पिता सहित सभी लोगों को परिवर्तन के एजेन्ट बनना होगा। उन्होंने कहा परिवार समाज की मूलभूत इकाई है और परिवार में जो कुछ होता है उसका प्रभाव सम्पूर्ण समाज पर प्रतिबिम्बित होता है। परिवार से लिंग सम्बन्धी चेतना जागरण आरम्भ होना चाहिये, यहीं से सम्मान, प्रतिष्ठा, ईमानदारी एवं नैतिकता की शिक्षा प्रसारित होना चाहिये।"

युवा दम्पत्ति की हत्या पर चिन्ता व्यक्त कर जीवन सम्बन्धी परमधर्मपीठीय अकादमी के सदस्य डॉक्टर कारवाल्हो ने एशियान्यूज़ से कहा, "हमें मर्यादा के नाम पर हत्या की बात बन्द करनी चाहियेः किसी मानव प्राणी की पूर्वनियोजित हत्या में न तो मर्यादा है और न ही सम्मान।"









All the contents on this site are copyrighted ©.