2014-11-29 13:43:32

तुर्की के राष्ट्रपति से संत पापा ने व्यक्तिगत बात-चीत की


वाटिकन सिटी, शनिवार, 29 नवम्बर 2014 (वीआर अंग्रेजी)꞉ तुर्की में 28 नवम्बर को अधिकारियों से मुलाकात करने के पूर्व संत पापा फ्राँसिस ने एक घंटे तक राष्ट्रपति रिसेप टैर्रीप एरदोगन से व्यक्तिगत बात-चीत की।
वाटिकन प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदरिको लोम्बारदी ने वाटिकन रेडियो के पत्रकार फिलिप्पा हिचेन से बातें करते हुए कहा कि दोनों के बीच व्यक्तिगत बात चीत का मुद्दा सार्वजनिक भाषण के समान ही था।

उन्होंने कहा, ″मैं सोचता हूँ कि शांति निर्माण तथा विभिन्न देशों से तुर्की आये शरणार्थियों के कारण कठिनाई में पड़े तुर्की को प्रोत्साहन देने हेतु तुर्की आये संत पापा से, राष्ट्रपति को मुलाकात करने का एक अच्छा अवसर था।
तुर्की में करीब 2 लाख शरणार्थी रह रहे हैं जिनकी वह अच्छी देखभाल कर रहा है।″

फादर लोम्बारदी ने बतलाया कि संत पापा ने तुर्की के इस योगदान को शांति के लिए महत्वपूर्ण योगदान कहा। संत पापा ने मानव मर्यादा तथा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर भी जो दिया जो कि मौलिक अधिकार है जिसका हनन नहीं किया जाना चाहिए।

उन्होंने बतलाया कि इसे पूर्व संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने भी तुर्की में इसी प्रकार का संदेश दिया था।









All the contents on this site are copyrighted ©.