2014-11-27 14:00:49

' इसिस ' ने संत जोर्ज पल्ली का कोन्वेन्ट ढहा


मोसुल ईराक बृहस्पतिवार 27 नवम्बर, 2014 (सीएनए) इस्लामिक स्टेट के लड़ाकुओं ने ईराक के मोसुल में स्थित संत जोर्ज पल्ली के एक कोन्वन्ट को उड़ा दिया है ।
समाचार के अऩुसार हज़ारों की संख्या में अल्लाहू अकबर अर्थात् ईश्वर महान् है का नारा लगाते हुए इस्लामिक लड़ाकुओं ने चर्च को उड़ा दिया।

स्थानीय समाचारपत्र " रुदाव " के अनुसार मोसुल में अवस्थित यह कोन्वेन्ट सिस्टर्स ऑफ़ द हॉली हार्ट्स मोनास्टरी ऑफ़ विक्टरी का था।

विदित हो कि कोन्वेन्ट में रहनेवाली धर्मबहनों ने जून महीने में ही अपने घर छोड़ दिया है। इस्मामिक राष्ट्र के लिये लड़ रहे इस्लामिक स्टेट के लड़ाकुओं ने सीरिया और ईराक के कुछ भागों में कब्ज़ा जमा लिया है और ग़ैर सुन्नियों विशेषकरके ईसाइयों, यजिदियों तथा शिया मुसलमानों को प्रताड़नायें दे रहें हैँ।

विदित हो कि जुलाई माह में ईसाइयों ने यह प्रांत छोड़ दिया था क्योंकि इस्लामिक स्टेट के लोगों ने एक फरमान निकाली थी कि ' इस्लाम बनो और जिजिया टैक्स दो या मार डाले जाओ '।

समाचार के अनुसार कई गिरजाघरों से क्रूस हटाकर उसपर इस्लामिक स्टेट के लड़ाकुओं से कब्ज़ा जमा लिया है। शियाओं के मस्जिदों को भी ढह दिया।

सीरिया की सरकार ने अमेरिका की मदद से इस्लामिक लड़ाकुओ को मार भगाने का प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में 25 नवम्बर को करीब 100 लोग मारे गये थे।
माना जा रहा है कि इस्लामिक स्टेट ने इसकी जवाबी कारवाई की है।

करीब पाँच महीनों में 1लाख ईसाई विस्थापित हो चुके हैं। ' चर्च इन नीड ' जैसी संस्थायें इनकी मदद कर रही है।









All the contents on this site are copyrighted ©.