2014-11-25 15:52:20

हैटि में वाटिकन की प्रेरिताई


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 25 नवम्बर 2014 (वीआर सेदोक)꞉ वाटिकन के उदारता संगठनों एवं लोकोपकारी संस्थाओं का समन्वयन करने वाली परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल रोर्बट साराह भूकम्प के शिकार लोगों से मुलाकात करने के लिए 25 से 29 नवम्बर तक हैटि का दौरा करेंगे।
हैटि में पाँच वर्षों पूर्व आये भयंकर भुकम्प ने करीब 2,30,000 लोगों की जान ले ली थी तथा 3 लाख लोग बुरी तरह प्रभावित हुए थे।

कार्डिनल की हैटि यात्रा का मुख्य उद्देश्य है उन लोगों को प्रत्यक्ष आध्यात्मिक सामीप्य प्रदान करना जो अब भी पुनःनिर्माण के कार्य में लगे हैं तथा लेवगन स्थित नॉट्रडम डेस अंजेस स्कूल का उद्घादन करने जिसका निर्माण स्थानीय कलीसिया तथा संत पापा के प्रेरितिक राजदूत के सहयोग से हुआ है।

26 नवम्बर दोपहर को कार्डिनल साराह करीतास हैटि के अध्यक्ष धर्माध्यक्ष एरिक तौसान्त तथा अन्य सदस्यों से मुलाकात करेंगे।

27 नवम्बर को येसु समाजी पुरोहितों द्वारा संचालित तथा भूकम्प पीड़ितों को संत पापा की ओर से प्रदान किये गये अनुदान राशि से निर्मित स्कूल का उद्घाटन करेंगे। समारोह के पश्चात् वे हैटि के राष्ट्रपति एवं स्थानीय अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।

कार्डिनल रोर्बट साराह हैटी के धर्माध्यक्षीय सम्मेलन से मुलाकात करेंगे तथा वहाँ के पुरोहितों तथा धर्मसमाजियों से भी बातचीज करेंगे।
ग़ौरतलब है कि हैटि में भूकम्प पीड़ितों की मदद हेतु संत पापा ने एक समिति निर्माण करने की इच्छा जाहिर की थी जिससे उन पीड़ितों की परिस्थितियों पर विशेष ध्यान दिया जा सकें तथा उन्हें कलीसिया के करीब रखा जा सके।








All the contents on this site are copyrighted ©.