2014-11-25 15:43:28

संत पापा प्रेरितिक यात्रा हेतु स्ट्रासबर्ग रवाना


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 25 नवम्बर 2014 (वीआर सेदोक)꞉ स्ट्रासबर्ग में प्रेरितिक यात्रा हेतु संत पापा फ्राँसिस ने 25 नवम्बर, प्रातः 7.55 मिनट पर फ्यूमिचिनो हवाई अड्डे से अलइतालिया द्वारा उड़ान भरी तथा वे दो घंटे की यात्रा के पश्चात् 10 बजे पूर्वाह्न स्ट्रासबर्ग पहुँचे।

कौंसिल ऑफ यूरोप के महासचिव थॉर्बजॉन जगलैड ने वाटिकन रेडियो से बातें करते हुए कहा, ″इस यात्रा में संत पापा से लोगों की बड़ी आशाएँ है। संत पापा जॉन पौल द्वितीय के पश्चात् करीब 25 साल बाद इस प्रेरितिक यात्रा का आयोजन किया गया है।″

उन्होंने कहा कि संत पापा यूरोपीय नागरिकों को यह बतलाने आ रहे हैं कि यूरोप को मानवीय मूल्यों पर आधारित होना चाहिए। कई समस्याएँ हैं किन्तु यदि हम उन समस्याओं को मानव अधिकार तथा कानून व्यवस्था जैसे आम मूल्यों के आधार पर सुलझाने का प्रयास नहीं करेंगे तो इसे सुलझाना असंभव है।″

महासचिव थॉर्बजॉन जगलैड ने आशा व्यक्त की कि संत पापा का संदेश खासकर, गरीबों तथा निःसहाय लोगों के हित पर केंद्रित होगा। आज की आर्थिक परिस्थिति में यह अत्यन्त महत्वपूर्ण है क्योंकि कई लोगों विशेषकर, युवा बेरोजगार हैं तथा उनका भविष्य अंधकारमय है।
उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थिति में उनका संदेश हमारे लिए प्रेरणा स्रोत होगा क्योंकि हम सामाजिक अधिकार तथा मानव अधिकार जैसे मुद्दों पर कार्य कर रहे हैं।









All the contents on this site are copyrighted ©.