2014-11-19 13:51:50

कत्ल ख्रीस्तीय दम्पति के परिवार वालों ने सुरक्षा की लगायी गुहार


लाहौर, बुधवार 19 नवम्बर, 2014 (उकान) पाकिस्तान के लाहौर के पंजाब प्राँत में ईशनिन्दा के आरोप में एक ख्रीस्तीय दम्पति को जलाकर हत्या कर दिये जाने के बाद उनके परिवारवालों ने सरकार से अपनी सुरक्षा की गुहार लगायी है।

शहजाद मसीह और उसकी गर्भवती पत्नी शमा बीबी के परिवार वालों ने कहा है कि उन पर दबाव डाला जा रहा है कि वे कथित हत्यारों पर किये गये मुकदमें को वापस ले लें।
विदित हो कि शहजाद मसीह और उसकी पत्नी शमा बीबी को ईंट भट्ठा में कार्य करने वालों ने करीब 1, 500 स्थानीय लोगों की सहायता से हत्या कर दी और उन्हें ईंट भट्ठा की आग में फेंक दिया। भीड़ का आरोप था कि दम्पति ने पैगम्बर मुहम्मद का अपमान किया था

ख्रीस्तीय दम्पति की हत्या 4 नवम्बर की गयी। इस सिलसिले में पुलिस ने 43 संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें ईँट भट्ठा का मालिक भी शामिल है। ख्रीस्तीय दम्पति के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उन्हें बराबर धमकियाँ दी जा रही हैं।

शाहबाज़ के भई शाहज़ाद मसीह ने इस बात की जानकारी दी कि उन्हें केस वापस लेने का दबाव तो है ही इसके साथ उन्हें मुआवज़ा के तौर पर ज़मीन और पैसे देने का भी लालच दिया जा रहा है।

मसीह ने सुप्रीम कोर्ट में यह कहते हुए अपील की है उन्हें निष्पक्ष न्याय चाहिये। शाहबाज और उनकी पत्नी परवीन बीबी ने कहा कि जाँच आयोग में धार्मिक अल्पसंख्यक आयोग के सदस्यों को भी शामिल किया जाये ताकि इसकी प्रक्रिया निष्पक्ष हो सके।
पाकिस्तान इंटर फेथ लीग सदस्यों ने अपील की है कि दोषी को सख्त से सख़्त सज़ा दी जाये।

पाकिस्तान में ईशनिन्दा कानून के कारण दोष बिना सिद्ध हुए ही कई लोगों को इसके लिये सज़ा दे दी गयी है।









All the contents on this site are copyrighted ©.