2014-11-15 15:52:56

‘समर्पित जीवन’ के वर्ष का उद्घाटन


वाटिकन सिटी, शनिवार, 15 नवम्बर 2014 (वीआर सेदोक)꞉ काथलिक कलीसिया आगमन के प्रथम सप्ताह रविवार 30 नवम्बर को, संत पेत्रुस महागिरजाघर में समारोही पावन ख्रीस्तयाग में ‘समर्पित जीवन’ के वर्ष का उद्घाटन करेगी।

समर्पित जीवन तथा प्रेरितिक धर्मसमाजों के लिए परमधर्मपीठीय धर्मसंघ के अध्यक्ष कार्डिनल जॉ ब्राज़ दी अविज़, रोम समयानुसार प्रातः 10 बजे, संत पापा फ्राँसिस की ओर से समारोही युखरिस्तीय बलिदान अर्पित कर ‘समर्पित जीवन’ के वर्ष का उद्घाटन करेंगे।

ग़ौरतलब है कि काथलिक कलीसिया की धर्मविधिक पंचांग अनुसार आगमन काल जो इस वर्ष 30 नवम्बर को पड़ रहा है, नये वर्ष की शुरूआत करता है।
ज्ञात हो कि गत वर्ष 29 नवम्बर को रोम में 82 वें आम सभा में भाग ले रहे 120 धर्मसमाजों के परमाधिकारियों से मुलाकात कर संत पापा फ्राँसिस ने इसकी घोषणा की थी।

संत पापा ने कहा था कि सभी ख्रीस्तीयों को मौलिक रूप से ख्रीस्त का अनुसरण करने की आवश्यकता है किन्तु महिला एवं पुरूष धर्मसमाजी विशेष रीति से ख्रीस्त का अनुसरण करने के लिए बुलाये गये हैं क्योंकि वे अपने समर्पित जीवन द्वारा दुनिया को जागरूक कर सकते हैं।

इस अवसर पर उन्होंने धर्मसमाजियों से कहा था कि समर्पित जीवन एक भविष्यवाणी है। ईश्वर हम से अपनी नीड़ छोड़ कर संसार की सीमंतों तक जाने का आदेश देते हैं, अपने घर के मोह को त्यागने का आग्रह करते हैं। समर्पित जीवन प्रभु के अनुसरण का एक बहुत ठोस रास्ता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.