2014-11-15 15:29:34

श्रीलंका एवं फिलीपीन्स में संत पापा की प्रेरितिक यात्रा


वाटिकन सिटी, शनिवार, 15 नवम्बर 2014 (वीआर अंग्रेजी)꞉ वाटिकन ने श्रीलंका एवं फिलीपीन्स में संत पापा फ्राँसिस की प्रेरितिक यात्रा का कार्यक्रम प्रकाशित कर दिया है।
वाटिकन सूत्रों की जानकारी के अनुसार आगामी वर्ष 2015 में प्रेरितिक यात्रा हेतु संत पापा 12 जनवरी को रोम से प्रस्थान करेंगे तथा 19 जनवरी को वापस रोम पहुँचेंगे।

फिलीपीन्स के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष सोक्रट्स विल्लेगस ने शुक्रवार को मनीला के एक प्रेस सम्मेलन में कहा, ″अधिकारिक तौर पर यह घोषित किया जा चुका है कि संत पापा फ्राँसिस जनवरी माह में व्यक्तिगत रूप से, विशेषकर पाँच दिन हमारे लिए सुसमाचार के आनन्द को लेकर आ रहे हैं।″

धर्माध्यक्षों ने कहा कि संत पापा की प्रेरितिक यात्रा एक चरवाहे के समान प्यार, करुणा तथा सहानुभूति का संदेश लेकर आ रहे हैं तथा यह समझने एवं ज़ीने के द्वारा प्रवाहित होगी।

श्रीलंका एवं फिलीपींस में संत पापा की प्रेरितिक यात्रा का कार्यक्रम इस प्रकार है- सोमवार 12 जनवरी 2015 को संत पापा रोम के चम्पिनो हवाई अड्डे से संध्या 7 बजे कोलम्बो प्रस्थान करेंगे।
मंगलवार 13 जनवरी को प्रातः 9 बजे वे कोलम्बो के अंतर राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पाँव रखेंगे। स्वागत समारोह के पश्चात् 1꞉15 बजे अपराहन श्रीलंका के धर्माध्यक्षों को सम्बोधित करेंगे। संध्या पाँच बचे वे राष्ट्रपति भवन पधारेंगे।

बंदरनाइके मेमोरियल अंतरराष्ट्रीय कॉंफ्रेस हॉल में 6.15 बजे संध्या, संत पापा अंतरधार्मिक वार्ता की सभा में भाग लेंगे। बुधवार 14 जनवरी 8.30 प्रातः कोलंबो के गाले फेस ग्रीन में युखरिस्त बलिदान अर्पित कर वे धन्य जोसेफ वाज़ को संत घोषित करेंगे।
2 बजे अपराहन हेलीकॉप्टर द्वारा माधु जायेंगे। वहाँ वे 3.30 बजे रोजरी की महारानी के मरियम तीर्थस्थल पर प्रार्थना अर्पित करेंगे। तत्पश्चात् वे कोलम्बो लौटेंगे।

दूसरे दिन 16 जनवरी को 8.15 बजे वे बोलावालाना में लंका की माता मरिया के गिरजाघर का दर्शन करेंगे। प्रातः 8.45 बजे कोलम्बो हवाई अड्डे पर अंतिम विदाई समारोह के पश्चात् वे 9 बजे कोलम्बो से मनीला के लिए उड़ान भरेंगे।

संत पापा फ्राँसिस 16 जनवरी को 5.45 बजे मनीला पहुँचेंगे। वहाँ वे सरकारी अधिकारियों, धर्माध्यक्षों, पुरोहितों, धर्मसमाजियो तथा परिवारों से मुलाकात करेंगे।

17 जनवरी शनिवार को वे पालो महाधर्मप्रांत जायेंगे जहाँ वे ग़रीबों एवं प्राकृतिक आपदा के शिकार लोगों के साथ भोजन करेंगे।

रविवार को वे विभिन्न धर्मों के नेताओं से मुलाकात करेंगे। तत्पश्चात वहाँ के युवाओं से भी मुलाकात करेंगे और अंत में सोमवार 19 जनवरी को सांय 5.40 बजे रोम वापस लौटेंगे।









All the contents on this site are copyrighted ©.