2014-11-15 15:30:40

परमधर्मपीठ एवं मेक्सिको ने मानव अधिकार को प्रोत्साहन दिया


वाटिकन सिटी, शनिवार, 15 नवम्बर 2014 (वीआर अंग्रजी)꞉ मेक्सिको ने प्रवासियों की मदद हेतु ठोस कदम उठाने का निश्चय किया है। प्रवासियों में बच्चे तथा युवा भी शामिल हैं। उनकी सहायता हेतु मेक्सिको की कलीसिया की सहभागिता अहम है।
वाटिकन रेडियो से बातें करते हुए मेक्सिको के बहुपक्षीय मामलों तथा मानव अधिकार के उप-मंत्री तथा राजदूत जोन एम. गोमेज़ रोब्लेदो ने कहा, ″हम कलीसिया के साथ एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं क्योंकि यह काथलिक कलीसिया ही है जिसके पास महत्वपूर्ण नेटवर्क है जो देश में तथा अमेरिका की सीमा पार के प्रवासियों को सेवा और सुविधाएँ प्रदान करती है। हमारा कौंसिल स्थानीय कलीसियाओं के साथ मिलकर कार्य करता है क्योंकि वे प्रवासियों के अति करीब हैं।″
ज्ञात हो कि परमाणु निरस्त्रीकरण, मानव तस्करी, मानव अधिकार, गरिमा और पारंपरिक हथियारों के व्यापार में कटौती करने जैसे मुद्दों को लेकर इस सप्ताह रोम के परमधर्मपीठ में एक सभा में राजदूत गोमेज़ भाग ले रहे हैं।
मेक्सिको के राजदूत गोमेज़ ने सभा में अपना विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि परमधर्मपीठ एवं मेक्सिको की सरकार के बीच साझेदारी में मुख्य रूप से प्रवासियों की समस्या का सामना कर रही है।
उन्होंने वाटिकन रेडियो को जानकारी दी कि देश इस दिशा में काफी सक्रिय है। उन्होंने कहा, ″हम अपनी क्षमता को न केवल प्रवासियों की देखभाल करने वालों का प्रशिक्षण देकर मजबूत करते किन्तु हमने सीमा पर उनके बुनियादी ढांचे को मजबूत करने का निश्चय किया है, विशेषकर, स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर।″
उन्होंने बतलाया कि मेक्सिको में प्रवासियों को सीमावर्ती क्षेत्रों में काम करने की छूट दे दी है। राजदूत ने कहा कि प्रवासियों की समस्याओं को वे परमधर्मपीठ के साथ मिलकर समाधान करना चाहते हैं।









All the contents on this site are copyrighted ©.