2014-11-13 15:57:12

धर्माध्यक्षों ने ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ के लेख की कड़ी निंदा की


नई दिल्ली, बृहस्पतिवार, 13 नवम्बर 2014 (ऊकान)꞉ भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने 11 नवम्बर को ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ समाचार पत्र में छापे गये एक लेख की कड़ी निंदा करते हुए उसे ‘ईश निंदक’ की संज्ञा दी है।

भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की वेबसाइट में कहा गया है कि ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ ने ब्रिटिश पुस्तकालय में 1500 वर्ष पुरानी हस्तलिखित लेख का हवाला देते हुए लिखा है कि ″येसु की शादी मरिया मगदलेना से हुई थी और उनके बच्चे भी थे।″

उन्होंने जानकारी दी कि उस लेख में येसु की माता धन्य कुँवारी मरियम के विषय में भी अपमानजनक बातें कही गयी हैं।
जनसंपर्क अधिकारी फादर जोसेफ किन्नाय्यान ने कहा, ″भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन इस बात पर गहरा खेद प्रकट करता तथा इसकी कड़ी निंदा करता है।″

धर्माध्यक्षओं ने कहा, ″यह पहली बार नहीं है जब मेडिया में येसु ख्रीस्त या अन्य धर्मों के संस्थापकों एवं धर्मी व्यक्तियों के लिए अपमानजनक बात कही गयी हो।″ यद्यपि इस प्रकार की मनगढ़ंत बातें कही जाती रही हैं किन्तु इतिहास कभी बदल नहीं सकती और न ही संसार के करोड़ों लोगों का विश्वास धूमिल हो सकता है।

ख्रीस्तीय विश्वास 2000 वर्षों पुरानी है जो पीढ़ी दर पीढ़ी हस्तांतरित होती आयी है। इस विश्वास पर प्रहार करते हुए आज येसु और उसकी धन्य माता की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। भ्रम और अविश्वास पैदा करने के उद्देश्य से लिखे इस लेख का विश्वासियों पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है।
धर्माध्यक्षों ने विश्वासियों से आग्रह किया है कि वे इस प्रकार के कुटिल प्रयास से विचलित न हों जो सच्चाई को धूमिल करने तथा विश्वास को कमजोर करने का प्रयास करते हैं किन्तु उनका अंत शर्मनाक ही होता है।

उन्होंने सभी से प्रार्थना करने का आग्रह किया है कि ऐसे लोगों का मन-परिवर्तन हो और वे सच्चाई को पहचान सकें।








All the contents on this site are copyrighted ©.