2014-11-07 14:13:34

कटौती के ख़िलाफ़ हिंसक प्रदर्शन


ब्रसेल्स, शुक्रवार 7 नवम्बर, 2014 (बीबीसी) बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में सरकारी ख़र्च में कटौती के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर दंगारोधी पुलिस ने आँसू गैस और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया है।
बेल्जियम की नई सरकार ने यूरोपीय संघ के खर्च में कटौती के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए पेंशन की उम्र बढ़ाने, वेतन रोकने और जनहित की सेवाओं में कटौती का फ़ैसला किया है।
इसके विरोध में श्रमिक संगठनों ने प्रदर्शनों का फ़ैसला लिया है।
गुरुवार को एक लाख से अधिक लोगों ने ब्रसेल्स में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।
हालांकि शांतिपूर्ण रहे इस प्रदर्शन का अंत हिंसा में हुआ और प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों को आग लगा दी. प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आँसू गैस और पानी की बौछारों का इस्तेमाल करना पड़ा।
Iगुरुवार को ब्रसेल्स में हुए प्रदर्शन द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से बेल्जियम में हुए सबसे बड़े प्रदर्शनों में से एक बताए जा रहे हैं।
प्रदर्शनों में शामिल होने वाले लाखों लोगों में स्टील उद्योग से जुड़े कर्मचारी, डॉक्टर और शिक्षक भी शामिल थे।
इस बीच, प्रधानमंत्री चार्ल्स माइकल की नई सरकार ने श्रमिक संघों से बातचीत शुरू कर दी है।
बेल्जियम की गठबंधन सरकार का कहना है कि वित्तीय घाटे को कम करने और यूरोपीय संघ के दिशानिर्देशों के भीतर रहने के लिए बदलाव ज़रूरी है।








All the contents on this site are copyrighted ©.