2014-11-05 15:02:09

शरणार्थियों से भरी नाव डूबी, 24 मरे


तुर्की, बुधवार 5 नवम्बर, 2014 (बीबीसी) तुर्की में शरणार्थियों से भरी एक नौका के इस्तांबुल के उत्तरी तट पर डूब जाने से कम से कम 24 लोग मारे गए हैं.
अधिकारियों के अनुसार हादसे में दर्जनों लोग लापता हैं.
हादसा बोस्फोरस और काला सागर के संगम पर हुआ. लापता लोगों को बचाने के लिए बड़ा बचाव अभियान चलाया जा रहा है.
नौका में सवार लोग किस देश के थे, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
मीडिया में आ रही ख़बरों के मुताबिक इस इलाक़े में नाव में शरणार्थियों को ले जाना असामान्य घटना है।
हैअटकलें यह भी लगाई जा रही हैं कि शरणार्थी रोमानिया में दाख़िल होने का प्रयास कर रहे थे. रोमानिया यूरोपीय संघ का सदस्य देश है।
दो महीने पहले भी इस्तांबुल के उत्तरी तट पर तुर्की के तटरक्षक बलों ने एक अन्य शरणार्थी दल को बचाया था. वह दल कथित तौर पर यूरोपीय संघ के किसी देश में जा रहा था।
उस दल में अधिकतर शरणार्थी सीरिया और अफ़ग़ानिस्तान से थे।
सीरिया में गृह युद्ध के बाद हज़ारों की संख्या में लोग यूरोपीय देशों में पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.