2014-11-05 14:55:04

फ्राँसीसी धर्माध्यक्षों की सभा के लिये संत पापा की शुभकामनायें


वाटिकन सिटी, बुधवार 5 नवम्बर, 2014 (सेदोक,वीआर) संत पापा फ्राँसिस ने फ्राँस के लूर्द में आयोजित फ्राँसीसी धर्माध्यक्षीय आम सभा के पूर्व अपना संदेश भेजा है।

वाटिकन सेक्रेटरी ऑफ़ स्टेट कार्डिनल पियेतरो पारोलिन के माध्यम से प्रेषित संदेश में संत पापा ने मध्यपूर्वी राष्ट्रों के प्रति सहानुभूति दिखलाने के लिये फ्राँसीसी धर्माध्यक्षों की सराहना की है।

संत पापा ने कहा कि वे धर्माध्यक्षों की तारीफ़ करते हैं जो सदा ही अपना दरवाज़ा खुला रखते हैं ताकि विपत्ति में पड़े लोगों को इसका लाभ मिल सके।

संत पापा ने कहा कि वे फ्राँसीसी धर्मीध्यक्षीय समिति के धर्माध्यक्षों के प्रति अपनी आध्यात्मिक सामीप्य प्रकट करना चाहते हैं और उनके लिये लूर्द की माता मरिया की मध्यस्थता द्वारा याचना करते हैं कि उनके कामों में ईश्वर की आशिष हो और उनका उत्साह मिशनरी कार्यों के प्रति जीवित रहे ताकि वे सुसमाचार के आनन्द को अपने देश में सुना सकें।

संत पापा ने कहा कि इस आम सभा का इसलिये भी बहुत महत्व है क्योंकि इस अधिवेशन के बाद सेमिनेरियनों तथा फ्राँस के धर्मसमाजियों की सभा आयोजित की जायेगी।
संत पापा ने कहा कि अगले वर्ष जब समर्पित जीवन का वर्ष मनाया जायेगा तो इस वर्ष की सभायें न केवल आप लोगों के लिये बल्कि विश्वासियों को भी आनन्द और आशा प्रदान करेगी।

संत पापा ने धर्माध्यक्षों से कहा कि उन्होंने जो विभिन्न विषयवस्तु निर्धारित किया है इससे स्पष्ट है कि वे कलीसिया के नवनिर्माण के लिये तत्पर हैं और उनका दिल सबके लिये खुला है, विशेष करके जो ज़रूरतमंद हैं।

उन्होंने कहा कि पवित्र आत्मा हमें नया रास्ता दिखलाता है ताकि ईश्वरीय जीवन को हम सबों को बाँट सकें। संत पापा ने उन्हें शुभकामनायें देते हुए कहा कि आपका रास्ता कठिन है पर ईशप्रेम का विस्तार करने का आनन्द अद्वितीय है।

संत पापा ने धर्माध्यक्षों की आम सभा के लिये अपनी विशेष आशिष दी और उनके कार्यों की सफलता की कामना करते हुए अपना प्रेरितिक आशीर्वाद दिया।

















All the contents on this site are copyrighted ©.