2014-11-04 15:13:43

पल्ली एवं परिवार सुसमाचार प्रचार हेतु कोने का पत्थर


को ची मिंग सिटी, मंगलवार, 4 नवम्बर 2014 (एशियान्यूज़)꞉ ″प्रत्येक पल्ली परिवारों का एक बृहद परिवार है तथा प्रत्येक परिवार समाज की एक ईकाई है जो अन्यों के लिए सुसमाचार की घोषणा करता है।″ यह बात वियेतनाम के धर्माध्यक्षों को प्रेषित प्रेरितिक पत्र में कही गयी।

दक्षिण वियेतनाम के नहा ट्रंग धर्मप्रांत में 27 से 30 अक्टूबर तक हुए धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अंत में सभी धर्माध्यक्षों के लिए एक प्रेरितिक पत्र जारी की गयी। सम्मेलन में 26 धर्माध्यक्षों के साथ कम्युनिस्ट राष्ट्र की प्रेरिताई हेतु परमधर्मपीठीय समिति के प्रतिनिधि मोन्सिन्योर लेओपोल्दो जिरेल्ली ने भी भाग लिया था।

एशियान्यूज़ ने कहा, ″प्रेरितिक कार्यक्रमों में धर्माध्यक्षों ने ग़ौर किया कि स्थानीय कलीसिया में परिवार के पक्ष में विशेष प्रोत्साहन दिया गया था तथा विस्थापितों एवं उनके परिवार के सदस्यों की खास देखभाल करने की सलाह दी गयी थी।″
वियेतनाम के धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष पौल बुई वान डोक ने पत्र की सराहना करते हुए कहा, ″विश्वास की यात्रा में परिवारों का साथ देने हेतु धर्मप्रांतों, पल्लीयों तथा प्रेरितिक संस्थाओं द्वारा ये पहल की गयी है।″

पत्र में धर्माध्यक्षों से आग्रह की गयी है कि ‘प्रार्थना गृह’ तथा ‘प्रेम स्थल’ बनने में वे ‘काथलिक परिवारों’ की मदद करें जिससे कि वहाँ वास करने वाले लोग सद्भावना एवं आपसी समझदारी के साथ जीवन यापन कर सकें।
ज्ञात हो कि तीन दिवसीय सभा में, धर्माध्यक्षों एवं पुरोहितों ने परिवारों में सुसमाचार प्रचार एवं प्रेरितिक देखभाल की समस्या पर अपने विचारों एवं समस्याओं का आदान-प्रदान किया।

विदित हो कि संत पापा फ्राँसिस ने सियोल में अपनी प्रेरितिक यात्रा के दौरान वियेतनाम की कलीसिया पर विशेष ध्यान दिया था जो ख्रीस्तीय धर्म के कारण अत्याचार के शिकार हुए थे तथा सुसमाचार प्रचार के कारण वियेतनामी सरकार द्वारा लम्बे समय तक शोषण के शिकार हुए थे।









All the contents on this site are copyrighted ©.