2014-11-04 14:56:31

अंगलिकन एवं काथलिकों की मानव तस्करी विरोधी विशेषज्ञों की सभा रोम में


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 4 नवम्बर 2014 ( वीआर अंग्रेजी)꞉ अंगलिकन कलीसिया के मानव तस्करी विरोधी विशेषज्ञों की काथलिकों के साथ एक संयुक्त सभा 3 से 7 नवम्बर तक रोम में आयोजित की गयी है। सभा में करीतास नेटवर्क के कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं जिसमें दासता एवं मानव तस्करी के शिकार लोगों की सुरक्षा के उपायों पर विशेष ध्यान देते हुए अपराधियों की उचित कर्रवाई के लिए, सरकारी और निजी क्षेत्रों की नीतियों पर प्रकाश डाला जा रहा है।

ग़ौरतलब है कि अनुमानतः 30 लाख लोग वैश्विक तस्करी व्यापार के शिकार हैं जिसके कारण संत पापा फ्राँसिस ने इसे मानवता के खिलाफ अपराध कहा है तथा विश्वभर के अंगलिकन कलीसिया ने इसे एक बड़ी समस्या के रूप में पाया है।

सभा में, काथलिक कलीसिया का प्रतिनिधित्व विज्ञान संबंधी परमधर्मपीठीय अकादमी के कुलपति धर्माध्यक्ष मरचेल्लो संकेज़ सोरोन्डो कर रहे हैं।

अपनी प्रेरिताई में आध्यात्मिक मजबूती प्राप्त करने हेतु प्रतिभागी, आसीसी जाकर संत फ्राँसिस के मिशन एवं कार्यों पर चिंतन भी करेंगे।

संत पापा फ्राँसिस ने जब महाधर्माध्यक्ष जस्टिन से मुलाकात की तब उन्होंने आधुनिक युग में दासता को मानवता के खिलाफ अपराध के रूप में ग़ौर किया था तथा दोनों कलीसियाओं ने एक साथ मिलकर इस दुखद संकट के उन्मूलन पर विचार किया था।

कलीसिया तथा सभी विश्वासियों से आग्रह की जाती है कि वे बृहस्पतिवार 6 नवम्बर को रोम समयानुसार अपराह्न 1 बजे, एक घंटे के वैश्विक वेबिनार की विशेष चर्चा में इंटरनेट द्वारा भाग लें।








All the contents on this site are copyrighted ©.