वाटिकन सिटी, शनिवार, 1 नवम्बर 2014 (वीआर सेदोक)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार 1 नवम्बर
सब संतों के पर्व दिवस पर एक ट्वीट संदेश प्रेषित किया।
उन्होंने संदेश में लिख,
″एक भला उदाहरण कई अच्छाईयों को उत्पन्न करता किन्तु पाखंड अनेक बुराइयों को जन्म देता
है।″
वाटिकन रेडियो से प्रसारित हिन्दी के अलावा अन्य करीब 35 भाषाओं में इसका
अनुवाद कर विश्व के लोगों के लिये उसे उपलब्ध कराया गया।
मालूम हो कि संत पापा
के ट्वीट को पाने वालों की संख्या 10 मिलियन से अधिक हो गयी है जिसमें करीब 4 मिलियन
लोगों को अँग्रेजी भाषा में संदेश प्राप्त होते हैं।